menu-icon
India Daily

PAF Mirage crash: पाकिस्तानी वायु सेना का लड़ाकू विमान पंजाब में क्रैश, जोरदार धमाके के साथ में खेत में गिरा, जानें पायलेट का क्या हुआ?

पाकिस्तान वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान मिराज वी ROSE  मंगलवार को पंजाब प्रांत के वेहारी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलट सुरक्षित हैं, क्योंकि वे समय रहते विमान से बाहर निकलने में सफल रहे.  

auth-image
Edited By: Garima Singh
PAF Mirage crash
Courtesy: X

PAF Mirage V ROSE crash: पाकिस्तान वायु सेना (PAF) का एक प्रशिक्षण विमान मिराज वी ROSE  मंगलवार को पंजाब प्रांत के वेहारी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा लाहौर से करीब 350 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में रत्ता टिब्बा के खेतों में हुआ. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, दोनों पायलट सुरक्षित हैं, क्योंकि वे समय रहते विमान से बाहर निकलने में सफल रहे. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पायलटों को बाद में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि, “विमान ने वेहारी शहर के पास थिंगी हवाई अड्डे से नियमित प्रशिक्षण उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद यह एक तेल डिपो के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, इसमें न तो कोई हताहत हुआ और न ही किसी बिल्डिंग को कोई नुकसान पहुंचा ” यह हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है. इस हादसे की  जांच के लिए PAF ने एक कमेटी गठित की है. 

क्रैश के बाद हुआ ब्लास्ट 

पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, “विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था, लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया.' दोनों पायलटों को मामूली चोटें आईं और उन्हें सेना के हेलीकॉप्टर से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद तेज धमाका हुआ और खेतों में धुएं का गुबार उठा. जिसके बाद बचाव दल 1122, सैन्य और पुलिस कर्मी, और अन्य बचावकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. 

मिराज वी आरओएसई ड़ाकू विमान

मिराज वी आरओएसई फ्रांसीसी मिराज 5 का उन्नत संस्करण है, जो 1970 के दशक से पाकिस्तान वायु सेना का हिस्सा है. रेट्रोफिट ऑफ स्ट्राइक एलिमेंट (आरओएसई) कार्यक्रम के तहत इसके एवियोनिक्स और रडार सिस्टम को अपग्रेड किया गया, जिससे इसकी सटीकता और युद्धक क्षमता में सुधार हुआ. यह विमान आज भी PAF के बेड़े का महत्वपूर्ण हिस्सा है. 

जांच के लिए बनाई गई कमिटी 

पाकिस्तान वायु सेना ने इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए तत्काल जांच शुरू कर दी है. विशेषज्ञ यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.