share--v1

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों पर फिर हमला, अहमदिया समुदाय की इबादतगाहों पर चरमपंथियों ने किया हमला

Pakistan Ahmadiyya Mosque Attack: पाकिस्तान के पंजाब में कई इलाकों में अहमदिया समुदाय के पूजा स्थलों पर एक चरमपंथी समूह के सदस्यों ने हमला किया है. पुलिस पर चरमपंथी तत्वों का सहयोगी करने का आरोप.

auth-image
Purushottam Kumar
Last Updated : 23 September 2023, 12:12 PM IST
फॉलो करें:

Pakistan Ahmadiyya Mosque Attack: पाकिस्तान के पंजाब में कई इलाकों में अहमदिया समुदाय के पूजा स्थलों पर एक चरमपंथी समूह के सदस्यों ने हमला किया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार बहावलपुर, शेखूपुरा और बहावलनगर में पूजा स्थलों पर हमला किया गया. जानकारी के अनुसार पहला हमला बहावलपुर में हुआ जहां तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के कुछ सदस्यों ने 13 सितंबर को चक 183 मुराद में एक पूजा स्थल पर हमला किया था. इस हमले में इमारत की मीनारों को ध्वस्त कर दिया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 14 सितंबर को शेखूपुरा के नारंग मंडी में एक अहमदी पूजा स्थल पर हमला किया गया था और फिर इसके बाद 15 सितंबर बहावलनगर के चक 168 मुराद में स्थित पूजा स्थल पर हमला किया गया. इन हमलों को लेकर पुलिस को शिकायत भी दी गई थी इसके बाद भी घटना को रोकने के लिए पुलिस से कोई कदम नहीं उठाए. पीड़ित समुदाय ने यह दावा किया है कि चरमपंथियों ने शेखूपुरा स्थित किर्तो इलाके में भी एक पूजा स्थल को निशाना बनाने की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें: UN में भारत की दो टूक, पाकिस्तान खाली करे PoK...अल्पसंख्यकों पर बंद हो आत्याचार

बहावलपुर में हुए हमले वाली जगह को छोड़कर सभी जगह भारतीय सीमा के अपेक्षाकृत करीब हैं, नारंग मंडी सीमा के सबसे करीब है. पीड़ित समुदाय ने बताया कि 
पाकिस्तान में रहने वाले अहमदियों के लिए शत्रुतापूर्ण माहौल है. जिन्हें समान नागरिक के रूप में जीवन, संपत्ति और धर्म की स्वतंत्रता के उनके बुनियादी अधिकारों से वंचित कर दिया जाता है.

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

समुदाय के एक सदस्य कहा कि पीड़ा यह है कि पुलिस इन कृत्यों को करने में सबसे आगे रही है. द फ्राइडे टाइम्स के अनुसार, सुरक्षा प्रदान करना, चरमपंथी तत्वों के सहयोगी के रूप में कार्य कर रहा है.

पीड़ित समुदाय ने बताया कि जरनवाला घटना के बाद और उसके बाद के टेलीविजन साक्षात्कारों में ही प्रधान मंत्री अनवारुल हक काकर ने आश्वासन दिया था कि राज्य सभी नागरिकों के पूजा स्थलों की रक्षा करेगा लेकिन अब तक वह वादा पूरा नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: India-Canada Relation: भारतीय अधिकारियों की जासूसी कर रहा था कनाडा, कनाडाई अधिकारी ने बता दिया सच