Nostradamus Prediction On Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है. उन्होंने कमला हैरिस को हराकर सत्ता में वापसी की. उनकी सत्ता में वापसी को भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों से जोड़कर देखा जा रहा है. 1555 में उनकी लिखी हुई पुस्तक 'The Prophecies' में भविष्य को लेकर कई सारी भविष्यवाणियां की गई हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़ी महाशक्ति को लेकर एक भविष्यवाणी की थी, जिसे ट्रंप से जोड़कर देखा जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है उनकी यह भविष्यवाणी.
नास्त्रेदमस ने जिस महाशक्ति की बात अपनी भविष्यवाणी में की थी आज के समय में वह तो अमेरिका ही है. भविष्यवाणी में गया था कि सबसे बड़ी महाशक्ति का नया राजा अपने उम्र के अंतिम पड़ाव के दौरान दोबारा सत्ता पर वापसी करेगा. इस समय डोनाल्ड ट्रंप की उम्र 78 साल है. इसीलिए ट्रंप की जीत को नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी से जोड़कर देखा जा रहा है.
नास्त्रेदमस ने तो भारत को लेकर कई भविष्यवाणी की हैं. उनमे से एक भविष्यवाणी ये बहु धर्मों को लेकर की गई थी. इसक भविष्यवाणी के अनुसार बहु धर्म तो भारत में हैं. क्योंकि यहां एक से ज्यादा धर्मों के लोग रहते हैं.
नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि धर्म को लेकर इस बहु धर्म धरती पर दंगे देखने को मिलेगा. इसीलिए इसे भारत से जोड़कर देखा जा रहा है. खासकर हिंदू और मुसलमान के रूप में. इंटरनेट का दौर आने के बाद भारत समेत दुनिया के कई देशों में सांप्रदायिक कट्टरता देखने को मिली है. इतना ही नहीं इसके कई भयावह परिणाम भी देखने को मिले हैं. नास्त्रेदमस ने इसी तरह कुछ अपने भविष्यवाणी में बताया है, जिसमें कहा गया है कि धर्म लोगों को बांटने का काम करेगा, जिससे चारो ओर हाहाकार मचेगा.
नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के अनुसार, पूरी दुनिया तीसरे विश्वयुद्ध का सामना कर सकती है. इस महायुद्ध में दुनिया की कई महाशक्तियां शामिल होंगी. इसमें प्राचीन हिन्द के देश, जिसे भारत के संदर्भ में देखा जा रहा है, को भी संघर्ष करते हुए देखा जाएगा. नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार इस महायुद्ध में भारत को संघर्ष करना पड़ सकता है.