menu-icon
India Daily

भयानक युद्ध, आतंकी हमले, हिंदू-मुस्लिम राज,नास्त्रेदमस की कोई भविष्यवाणी नहीं हुई गलत, अपनी मौत की तारीख का ऐलान कर हिला दी थी पूरी दुनिया

Nostradamus Biggest Prediction of his life: फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस अपनी भविष्यवाणियों के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं, जिनमें से कई घटनाएं समय के साथ सच साबित हुई हैं. कोरोना वायरस से लेकर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले तक, उनकी हर भविष्यवाणी सच होती है. लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि क्या किसी ने अपनी खुद की मौत की भविष्यवाणी की हो? नास्त्रेदमस ने ठीक यही किया था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Nostradamus Predictions
Courtesy: Social Media

Nostradamus Biggest Prediction of his life: फ्रांसीसी ज्योतिषी और भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने कई रहस्यमयी भविष्यवाणियां की हैं, जो समय-समय पर सच साबित हुई हैं. उनकी भविष्यवाणियों में कोरोना वायरस से लेकर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले तक की बातें शामिल थीं, जिनका सच होना आज भी लोगों को हैरान कर देता है. लेकिन क्या नास्त्रेदमस ने अपनी खुद की मौत की भविष्यवाणी भी की थी? अगर ऐसा था, तो यह उनकी सबसे चौंकाने वाली भविष्यवाणी मानी जा सकती है.

नास्त्रेदमस की मौत की भविष्यवाणी

एक्सपर्ट्स के अनुसार, नास्त्रेदमस ने अपनी मौत के बारे में पहले से ही भविष्यवाणी कर दी थी. History.com के अनुसार, नास्त्रेदमस ने अपनी मृत्यु से एक दिन पहले 1 जुलाई 1566 को अपनी सेक्रेटरी से कहा था कि वह अगले दिन सूर्योदय तक जीवित नहीं रहेंगे. हालांकि, इस बारे में अभी भी किसी को पूरी जानकारी नहीं हैं कि उनकी मौत 1 जुलाई को हुई थी या 2 जुलाई को. इस भविष्यवाणी ने नास्त्रेदमस की मौत को और रहस्यमयी बना दिया.

नास्त्रेदमस की जवानी और बीमारी

नास्त्रेदमस की जिंदगी में एक और दिलचस्प पहलू था – वह जवानी से ही कई गंभीर बीमारियों का शिकार रहे थे. History.com की रिपोर्ट के मुताबिक, नास्त्रेदमस को गाउट और अर्थराइटिस जैसी बीमारियां थीं. उनकी जिंदगी के आखिरी सालों में यह बीमारी एडीमा या ड्रॉप्सी में बदल गई, जिससे उनके शरीर में पानी जमा होने लगा था. इस बीमारी का इलाज न मिलने पर यह कंजेस्टिव हार्ट फेलियर का कारण बन सकता था, जो नास्त्रेदमस की मौत का कारण बना.

गाउट और अर्थराइटिस के लक्षण

गाउट, जो गठिया के एक प्रकार के रूप में जाना जाता है, जोड़ों में तेज दर्द, सूजन, लालिमा और गर्माहट का कारण बनता है. आमतौर पर यह दर्द रात के समय अचानक बढ़ जाता है, जिससे व्यक्ति को नींद में कठिनाई होती है. वहीं, अर्थराइटिस के लक्षणों में जोड़ों में दर्द, अकड़न, सूजन और गर्माहट महसूस होती है.

एडीमा और कंजेस्टिव हार्ट फेलियर के लक्षण

एडीमा में शरीर के अलग अलग हिस्सों में सूजन या फुलाव देखा जाता है, खासतौर पर हाथों और पैरों में. वहीं, कंजेस्टिव हार्ट फेलियर के लक्षणों में सांस फूलना, सीने में दर्द, थकान, शरीर में सूजन, और बार-बार पेशाब आना शामिल हैं. यह सभी लक्षण नास्त्रेदमस के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य चुनौती बने, जिससे उनकी मौत को जल्दी आना तय हो गया.