Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी सेना ने रूस में तैनात 40 उत्तर कोरियाई सैनिकों को मार गिराया है. ये सैनिक रूस की सेना के साथ यूक्रेन के कर्स्क क्षेत्र में तैनात थे। एक घायल उत्तर कोरियाई सैनिक ने बताया कि कैसे यूक्रेनी बलों ने उनकी ब्रिगेड के 40 सैनिकों को मौत के घाट उतारा.
इस उत्तर कोरियाई सैनिक ने दावा किया कि उन्हें युद्ध के लिए आवश्यक जानकारी और हथियारों के बिना ही यूक्रेन की सेना से लड़ने के लिए भेजा गया था. उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती की पुष्टि के बाद, कुछ वरिष्ठ यूक्रेनी कमांडरों ने उत्तर कोरियाई सेना की क्षमता पर सवाल उठाए और कहा कि उन्हें इन सैनिकों को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए.
दूसरी ओर, द सन की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में लगभग 18 उत्तर कोरियाई सैनिक अपने निर्धारित तैनाती से पहले भाग गए थे. ये सैनिक करीब 40 मील दूर भागने में सफल रहे थे, लेकिन उन्हें रूस की सेना द्वारा बंधक बना लिया गया और कर्स्क के जंगलों में कुछ दिन बिना भोजन और आवश्यक वस्तुओं के छोड़ दिया गया.
यूक्रेन की सेना ने उत्तर कोरियाई सैनिकों को चेतावनी दी है कि वे युद्ध में जान देने के बजाय आत्मसमर्पण करें. यूक्रेन की सेना ने उत्तर कोरियाई सैनिकों के लिए बनाए गए एक कैम्प का वीडियो भी जारी किया, जिसमें उन्हें आत्मसमर्पण करने की अपील की गई है.
इस स्थिति ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को एक कठिन स्थिति में डाल दिया है. उनका निर्णय रूस का समर्थन करने का फैसला अब उनकी सेना के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. इस संकट ने दिखाया है कि कैसे युद्ध के मैदान में उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती, जो कि केवल रूस के सहयोग के लिए थी, अब उनके लिए महंगा साबित हो रहा है.