नई दिल्ली. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रंचड की पत्नी सीता दहल का बुधवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह लंबे समय से बिमार चल रही थी. काठमांडू के निजी हॉस्पिटल नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था.
नॉर्विक हॉस्पिटल के मुताबिक सीता दहल को सुबह 8 बजे दिल का दौरा आया. डॉक्टरों ने उनका इलाज किया , उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. सुबह 8.33 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' की पत्नी सीता दहल का आज लंबी बीमारी के बाद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। pic.twitter.com/RH0nPDFITc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2023
इलाज के दौरान ही सीता दहल को दिल का दौरा आया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. मौत के बारे में बताते हुएनॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल की ओर से कहा गया कि सीता दहल प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लियर पाल्सी (पीएसपी) से पीड़ित थीं, जो एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल विकार है. सुबह 8:33 बजे उनकी मृत्यु हो गई.
लंबे समय से चल रहा था इलाज
श्रीमती सीता दहल 69 वर्ष की थी. लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. 2 साल पहले इलाज के लिए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड अपनी पत्नी का इलाज कराने भारत के मुंबई शहर भी आए थे. बताया जा रहा है कि सीता दहल पार्किसन जैसे लक्षण वाली दिमागी बीमारी से पीड़ित थीं. डॉक्टरों के मुताबिक, पीएसपी एक दुर्लभ बीमारी है और 100,000 लोगों में से केवल 5-6 लोगों में ही देखी जाती है.
यह भी पढ़ें- इस राजा ने इस्लाम पर लगा दी थी पाबंदी, आतंकी घटनाओं से मुक्त है ये देश!
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!