menu-icon
India Daily

'इसलिए मिली है मुसलमानों को छोटी बच्ची से निकाह करने की इजाजत...' फिर इस मौलाना ने उगला जहर

पाकिस्तान के मौलाना मुफ्ती तारिक मसूद ने एक बार फिर अपने अजीबोगरीब बयान से सुर्खियों में आ गया है. अब मौलाना मुफ्ती ने इस वीडियो में कहा कि अल्लाह ने मुसलमानों को बच्चों से शादी करने की अनुमति दी है क्योंकि लड़कियां वैसे भी माता-पिता पर बोझ होती हैं

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mufti Tariq Masood
Courtesy: Twitter

पाकिस्तान के मौलाना मुफ्ती तारिक मसूद अपने अजीबोगरीब बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसे में एक बार फिर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुसलमानों द्वारा छोटी बच्चियों से शादी करने की वजह बता रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो में कहा कि अल्लाह ने मुसलमानों को बच्चों से शादी करने की अनुमति दी है क्योंकि लड़कियां वैसे भी माता-पिता पर बोझ होती हैं. मौलाना मुफ्ती तारिक मसूद द्वारा दिए गए विवादित बयान से जुड़ा वीडियो एक्स पर @pakistan_untold ने पोस्ट किया है. इस वायरल क्लिप को अब तक 20 हजार से ज्यादा बार देखा गया है.

इस वायरल वीडियो में तारिक मसूद ने आगे कहा कि अगर हम लड़कियों को ज्यादा शिक्षित करेंगे तो इसका फायदा आगे चलकर उसके ससुराल वाले उठाएंगे. इसलिए अल्लाह ने कहा है कि लड़कियों को तालीम देने की जिम्मेदारी उसकी है, जो उसे शादी करके अपने घर ले जाएगा. यही वजह है कि अल्लाह ने मुसलमानों को नाबालिग बच्चियों से शादी करने की इजाजत दे दी है.

'मुसलमानों को नाबालिग बच्चियों से शादी करने की इजाजत'

वायरल हो रहे इस वीडियो में मौलाना मुफ्ती तारिक मसूद ने कहा कि बेटी किसी और के घर में पैदा होती है और जिम्मेदारी किसी दूसरे की होती है. इसलिए ऐसी जिम्मेदारी किसी दूसरे को छोटे से उम्र में भी सौंपी जा सकती है. तभी इस्लाम धर्म में नाबालिग बच्चियों की शादी को जायज माना जाता है.

'अल्लाह की क्या तालीम है.'

मौलान के इस वीडियो पर अब लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके कहा, तुम्हारी तालिम किसने करवाई...वहीं एक ने कहा वाह...अल्लाह की क्या तालीम है.