share--v1

जारी हुई दुनिया की सबसे मजबूत सेनाओं की लिस्ट, जानें भारत किस नंबर पर

भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी पॉवरफुल आर्मी है. सबसे शक्तिशाली सेना के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है. रक्षा संबंधी डेटा रखने वाली वेबसाइट ग्लोबल फायरफॉवर ने यह लिस्ट जारी की है.

auth-image
Mohit Tiwari
Last Updated : 13 July 2023, 01:53 AM IST
फॉलो करें:

 


नई दिल्लीः भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी पॉवरफुल आर्मी है. सबसे शक्तिशाली सेना के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है. रक्षा संबंधी डेटा रखने वाली वेबसाइट ग्लोबल फायरफॉवर की सैन्य ताकत सूची-2023 में दुनिया के 145 देशों की सेनाओं का आकलन और विश्लेषण किया गया है.


अमेरिका पहले स्थान पर 
इस इंडेक्स में ताकतवर सेना के मामले में अमेरिका को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. दूसरे नंबर पर रूस, तीसरे नंबर पर चीन, चौथे पर भारत और पांचवें पर ब्रिटेन की सेना शामिल हैं.


भारत की तुलना में पाकिस्तान के सैनिक आधे से भी कम

भारत में भारत में 14.44 लाख सक्रिय सैन्यकर्मी हैं, जो दुनिया में दूसरे नंबर पर है. भारत की तुलना में पाकिस्तान कै सैनिक आधे से भी कम हैं. वहीं बात करें पैरामिलिट्री फोर्स की जहां भारत में पैरामिलिट्री फोर्स में 25,27,000 सैनिक हैं तो पाकिस्तान में इनकी संख्या सिर्फ पांच लाख ही है.

चीन के पास 20 लाख सैनिक

भारतीय सेना के पास 4500 टैंक और 538 फाइटर जेट हैं. जबकि चीन के पास 20 लाख सैनिक हैं. अमेरिका की पॉवरइंडेक्स वैल्यू 0.0712 है . रूस की 0.0714 है. वहीं चीन की वैल्यू 0.0722 है. वहीं भारत की बात करें तो इसकी रैंकिंग वैल्यू 0.1025 है.


क्या है पॉवर इंडेक्स?
ग्लोबल फायर के मुताबिक यह मिलिट्री यूनिट, आर्थिक स्थिति, क्षमता और जियोग्राफिकल कंडीशंस को ध्यान में रखकर किसी देश की शक्ति को निर्धारित करता है. किसी देश की कुल मारक क्षमता को पावर इंडेक्स कहा जाता है.


भूटॉन सबसे शांतिप्रिय देश 
ग्लोबल फायर पावर की लिस्ट में शामिल 145 देशों में भूटान सबसे अधिक शांतिप्रिय देश है . वह सैन्य रूप से सबसे कम शक्तिशाली देश है वह इस सूची में 145 वें स्थान पर शामिल है .

 

ये भी पढेंः पीएम मोदी की पेरिस यात्रा से दोनो देशों के संबंध होंगे और मजबूत, रक्षा मामलों में रूस पर निर्भरता कम करने पर नजर