Joe Biden Son Hunter: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन को अमेरिकी न्याय विभाग ने पांच साल पहले अवैध रूप से बंदूक रखने के मामले में दोषी करार दिया है. हंटर बाइडेन को न्याय विभाग ने समय से टैक्स नहीं देने और हथियारों से जुड़े मामले में दोषी करार दिया है. उन पर हथियार खरीदने के लिए की बार झूठ बोलने का आरोप है
जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन पर आरोप है कि अक्टूबर 2018 में बंदूक खरीदने के दौरान उन्होंने अपनी नशे की लत को लेकर झूठ बोला था. जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2018 में हंटर बाइडेन ने बंदूक खरीदने के दौरान फॉर्म में जानकारी दी थी कि वह ड्रग्स का आदी नहीं है जबकि यह झूठ है.
ये भी पढ़ें: Nipah Virus: कर्नाटक सरकार ने जारी किया सर्कुलर, कहा- केरल में अनावश्यक यात्रा करने से बचें लोग
आपको बताते चलें, बिजनेस डीलिंग्स को लेकर भी हंटर के खिलाफ जांच चल रही है. जानकारी के अनुसार समय पर टैक्स नहीं देने के कारण हंटर पर वॉशिंगटन या कैलिफोर्निया में मामला चलाया जा सकता है. हंटर पर साल 2017 और 2018 में 15 लाख डॉलर से अधिक का टैक्स रिटर्न समय पर जमा नहीं करने का आरोप है.
इन दोनों मामले में हंटर बाइडेन किसी भी वक्त जेल जा सकते हैं. जानकारी के अनुसार टैक्स चोरी के मामले में उन्हें 12 से 18 महीने की सजा हो सकती है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हंटर बाइडेन टैक्स आरोपों पर याचिका दायर करने के लिए अदालत में कब पेश होंगे.
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का फैसला: स्कूलों में अब केवल 29 घंटे होगी पढ़ाई, बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे छात्र, 2 दिन रहेगी छुट्टी; पढ़ें डिटेल