Earthquake Today: जापान में सोमवार (13 जनवरी) को अचानक भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए, जिससे लोग डर के साये में आ गए. दक्षिण-पश्चिमी जापान में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई है. इस भूकंप के बाद मियाज़ाकी और कोच्चि प्रान्तों के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है. इस भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि जापान की करीब 12 करोड़ की आबादी पर इसका प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही थी.
जापान की स्थानीय मौसम एजेंसी ने बताया कि सोमवार (13 जनवरी) की रात 9:19 बजे दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद मियाज़ाकी और कोच्चि प्रान्तों में सुनामी का खतरा पैदा हो गया. जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने मियाज़ाकी प्रीफेक्चर के कुछ हिस्सों में भूकंप की तीव्रता जापानी भूकंपीय पैमाने पर 7 में से 5 कम मापी गई.
#BREAKING: Magnitude 6.8 earthquake jolts southwestern Japan, tsunami advisory issued – AA pic.twitter.com/Napdqbl9wr
— TRT World Now (@TRTWorldNow) January 13, 2025
भूकंप की तीव्रता और प्रभाव
रिक्टर स्केल पर 6.9 की तीव्रता वाला यह भूकंप जापान के क्यूशू क्षेत्र में रविवार रात आया. इसका असर क्षेत्रीय स्तर पर महसूस किया गया, और जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने तुरंत सुनामी की चेतावनी जारी की. भूकंप के बाद तटीय इलाकों में समुद्र की लहरों के बढ़ने का डर था, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि और संपत्ति के नुकसान की संभावना बढ़ गई.
जापान में आया 6.9 तीव्रता का भूकंप
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) के अनुसार, भूकंप की गहराई 37 किलोमीटर थी. पिछले साल 8 अगस्त को जापान में 6.9 और 7.1 तीव्रता के दो शक्तिशाली भूकंप आए थे, जिससे क्यूशू और शिकोकू के दक्षिण-पश्चिमी द्वीप हिल गए थे. अधिकारियों ने कई क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की, लेकिन किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली. जापान की भूकंप निगरानी एजेंसी एनईआरवी के अनुसार, भूकंप ह्युगा-नाडा सागर में आया.
स्थानीय प्रशासन ने दिखाई तत्परता
भूकंप के बाद स्थानीय प्रशासन ने तुरंत सक्रियता दिखाई और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी. वहीं, सुनामी के खतरे को देखते हुए तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि, जापान में भूकंप और सुनामी से संबंधित तैयारियां पहले से ही मजबूत हैं, लेकिन इस घटना ने फिर से उन खतरों को ताजा कर दिया जिनका सामना देश को समय-समय पर करना पड़ता है.
पिछले दिनों तिब्बत में आया था भूकंप
हाल ही में, तिब्बत में छह भूकंप आए, जिनमें 7 जनवरी को 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप भी शामिल था, जिसमें 126 लोग मारे गए और भारी तबाही हुई, कई घर ध्वस्त हो गए। 300 से अधिक लोग घायल हुए. तिब्बत के टिंगरी काउंटी में केन्द्रित इस भूकंपीय गतिविधि के कारण व्यापक स्तर पर दहशत फैल गई, क्योंकि पूरे क्षेत्र में इमारतें हिलने लगीं, इसके अलावा भारत, नेपाल और भूटान तक में इसके झटके महसूस किए गए.