menu-icon
India Daily

हमास इजरायल को इस हफ्ते सौंपेगा 10 बंधक, नेतन्याहू ऑफिस ने की पुष्टि, 10 बंधकों में 4 मृतक भी शामिल

नेतान्याहू के कार्यालय ने यह भी बताया कि हमास द्वारा अगले सप्ताह चार और होस्टेज़ के शवों की रिहाई की जाएगी. इस समझौते के तहत इजरायल को उम्मीद है कि हमास की ओर से किए गए वादे पूरे होंगे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
इज़राइल ने होस्टेज़ के रिहाई की पुष्टि की
Courtesy: Social Media

इजरायल ने प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में पुष्टि की है कि हमास के साथ समझौते के पहले चरण में रिहा किए जाने वाले बचे छह जीवित बंधकों को शनिवार को रिहा कर दिया जाएगा. इस बयान के अनुसार, छह बंधकों की रिहाई काहिरा में चल रही बातचीत का परिणाम है. इस दौरान एक इजरायली अधिकारी का कहना है, "यदि काहिरा में समझौता लागू हो जाता है, तो यह इजरायल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी.

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएमओ ने यह भी कहा है कि चार मारे गए बंधकों को गुरुवार को रिहा कर दिया जाएगा, लेकिन उनके नाम नहीं बताए गए हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स में पता चला है कि जीवित बंधकों के परिवारों को इसकी जानकारी दे दी गई है. नेतन्याहू के कार्यालय का कहना है कि इजरायल के साथ हुए समझौते के अनुसार हमास को अगले हफ्ते चार और बंधकों के शव छोड़ने होंगे.

 इजरायल के 4 शवों को हमास सौंपेगा

हमास ने इस बात की आधिकारिक तौर पर तस्दीक़ कर दी है कि वो इजरायल को गुरुवार को 4 मृतक बंधकों के शव सौंपेगा और शनिवार को 6 ज़िंदा बंधकों को रिहा करेगा. जिनमें बिबास परिवार के अवशेष भी शामिल हैं, जो कई इजरायलियों के लिए गाजा में बंदियों की दुर्दशा का प्रतीक रहे हैं.सके एवज़ में समझौते के तहत बड़ी तादाद में फ़िलिस्तीनियों को इज़रायल छोड़ेगा. ये यह पहले चरण के डील के तहत होगा.

युद्ध की शुरुआत में इजरायली एयरस्ट्राइक में मारे गए 

हमास ने कहा कि युद्ध की शुरुआत में इजरायली हवाई हमले में वे मारे गए थे. इस दौरान केफिर, जो उस समय 9 महीने का था, हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले में लिया गया सबसे छोटा बंधक था, जिसने युद्ध को जन्म दिया. अपहरण के एक वीडियो में शिरी को अपने लाल बालों वाले लड़कों को कंबल में लपेटते हुए और हथियारबंद लोगों द्वारा ले जाते हुए दिखाया गया है.

जानिए हमास ने क्या कहा?

हमास नेता खलील अल-हय्या ने मंगलवार को पूर्व-रिकॉर्ड की गई टिप्पणी में कहा कि "बिबास परिवार" को चार शवों को सौंपने में शामिल किया जाएगा - जो वर्तमान युद्धविराम के तहत छोड़े जाने वाले पहले शव होंगे.शनिवार को रिहा होने वाले छह लोग युद्ध विराम के पहले चरण के तहत रिहा होने वाले अंतिम जीवित बंधक हैं. उम्मीद थी कि तीन को रिहा कर दिया जाएगा.