'हम इजरायल को रोक नहीं पाएंगे', अमेरिका की ईरान को खुली चुनौती, अब आगे क्या?
Israel vs Iran War: इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव अब जंग का रूप लेता दिख रहा है. इस बीच अमेरिका ने ईरान को खुली चेतावनी दी है कि अगर उसने हमला किया तो फिर इजरायल को रोकना मुश्किल होगा. जानिए पूरा मामला...
Israel vs Iran War: मिडिल ईस्ट के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे. ईरान ने एक दिन पहले ही इजरायल पर हमला करने का ऐलान किया था. जिसके बाद अब अमेरिका ने ईरान को इजरायल पर एक और हमला न करने की चेतावनी दी है. अमेरिका ने साफ कर दिया कि अगर इजराइल ने दोबारा हमला किया तो अमेरिका उसे रोक नहीं पाएगा.
बाइडन प्रशासन ने ईरान को सख्त चेतावनी दी है कि अगर वह इजरायल पर दोबारा हमला करता है, तो अमेरिका इजरायल की जवाबी कार्रवाई को रोकने में सक्षम नहीं होगा. यह चेतावनी इजरायल के उस जवाबी हमले के बाद आई है जिसमें उसने ईरान के सैन्य ठिकानों और मिसाइल सुविधाओं पर हमला किया था. फिर शनिवार को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजरायल पर जवाबी हमला करने की धमकी दी थी.
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, वॉशिंगटन ने स्विस राजनयिक चैनल के माध्यम से ईरान को संदेश भेजा है कि अगर उसने हमला किया, तो अमेरिका इजरायल की प्रतिक्रिया को रोकने में असमर्थ रहेगा.
अमेरिका अपने हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगा
वॉइट हाउस की प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने ईरान को किसी भी प्रकार के हमले से बचने की हिदायत दी. इससे साफ जाहिर होता है कि मेरिका इजरायल का समर्थन करता है. पेंटागन के प्रवक्ता जनरल पैट राइडर ने बताया कि मिसाइल रक्षा के लिए विध्वंसक जहाज, लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन, ईंधन भरने वाले विमान, और लंबी दूरी के बी-52 बमवर्षक क्षेत्र में तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कि रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने यह सुनिश्चित किया है कि अमेरिका अपनी सेना और हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा.
अली खामेनेई ने अमेरिका-ईरान को दी थी ये चेतावनी
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि जो भी ईरान और उसके सहयोगियों पर हमला करेगा, उसे कड़ा जवाब मिलेगा. खामेनेई ने इजरायल के साथ अमेरिका का भी नाम लेते हुए कहा, "दुश्मन चाहे इजरायल हो या अमेरिका, उन्हें जवाब जरूर मिलेगा.'
क्या है मामला
बता दें कि 1 अक्टूबर को ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी थीं, इस हवाई हमले में इजरायल ने 26 अक्टूबर को ईरानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया था, जिसमें कथित तौर पर चार ईरानी सैनिक भी मारे गए थे. इस कार्रवाई के बाद इजरायल ने दावा किया था कि उसके द्वारा किए गए हवाई हमलों ने ईरान की मिसाइल और वायु रक्षा क्षमताओं को काफी नुकसान पहुंचाया है. अब ईरान ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की कसम खाई है. इस बीच अमेरिका ने ईरान को हमला नहीं करने की चेतावनी दी है, ऐसे में देखना होगा कि अब ईरान का अगला कदम क्या होता है.