Israel Palestine war: नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद ने कही कि इजरायल पर हमास के बाद 17 नेपाली हिंदू छात्र लापता हैं. उन्होंने सभी छात्रों के हताहत होने की आशंका व्यक्त की है. रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल में नेपाल के दूतावास ने कहा कि 17 लापता नेपाली छात्रों में 10 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 3 नेपाली छात्र अभी भी लापता हैं. शनिवार को गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने हवा, जमीन और समुद्र से अचानक हमला कर दिया था. इसके बाद शनिवार को इजरायल ने जंग शुरू होने की बात कही थी.
Hamas terrorists' attack on Israel | Around 10 Nepali students died in the ongoing situation in Israel: Nepal Embassy in Israel official confirmed ANI
— ANI (@ANI) October 8, 2023
हमास के हमले के बाद इजरायल में मौजूद लगभग 10 नेपाली छात्रों की मौत हो गई है. इसके अलावा इजरायल में दो ब्रिटिश नागरिकों के लापता होने की जानकारी सामने आई है. अमेरिका ने भी इजरायल में अपने कई नागरिकों के फंसे होने की बात कही है. इससे पहले हमास लड़ाकों ने इजरायली सेना में काम कर रहे 20 साल के नथनल यंग की हत्या कर दी थी.
एपी ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि इजरायल के खिलाफ हमास के हमलों में कम से कम चार अमेरिकी नागरिकों ने अपनी जान गंवाई है. इससे पहले विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा था कि अमेरिका इन खबरों की पुष्टि को लेकर काम कर रहा है जिनमें अमेरिकी नागरिकों को मारे जाने का दावा किया जा रहा है.
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने हमास के हमले की कड़ी निंदा की है. मंत्रालय ने कहा कि उसने विदेश मंत्री सऊद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है. जिसका उद्देश्य इजरायल में मौजूद नागरिकों को बचाना है.यह समिति बचाव कार्यों के संबंध में निर्णय लेगी और सहयोग करेगी.