Israel–Hezbollah War: मिडिल ईस्ट में दो देश इजरायल और लेबनान के बीच युद्ध के हालात लगातार जारी है. दरअसल, इस बीच इजरायली सुरक्षा बलों का कहना है कि हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमलों से पहले उत्तर-पूर्वी लेबनान के बालबेक और आसपास के उपनगरों के सभी निवासियों को तुरंत इलाके को खाली करने की चेतावनी जारी की है. इज़रायल का कहना है कि वह हिजबुल्लाह पर तब तक हमले जारी रखेगा, जब तक कि वो हिजबुल्लाह के ठिकानों को खत्म नहीं कर देगा.
द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ की ओर से जारी किए आदेश में कहा गया कि यह असामान्य रूप से निकासी आदेश है, जिसके तहत ऐसे इलाके शामिल हैं, जहां 80,000 से ज्यादा लोग इस इलाके में रहते हैं. इजरायल की ओर से बुधवार (30 अक्टूबर) को जारी हुई ये चेतावनी ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में सेना ने हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह से निपटने के लिए अभियान शुरू किया है. वहीं, इजरायली सेना इसे सीमित जमीनी अभियान बता रही है.
#عاجل إنذار عاجل إلى سكان بعلبك وعين بورضاي ودورس
— افيخاي ادرعي (@AvichayAdraee) October 30, 2024
🔸جيش الدفاع سيعمل بقوة ضد مصالح حزب الله داخل مدينتكم وقراكم ولا ينوي المساس بكم.
🔸من أجل سلامتكم عليكم اخلاء منازلكم فورًا والانتقال خارج المدينة والقرى عبر المحاور التالية: ⭕️أوتوستراد زحلة - بعلبك
⭕️طريق نحلة - بعلبك
⭕️طريق… pic.twitter.com/1FZoFWqdeO
जानिए कर्नल अविचाय अद्राई क्या बोले?
इस बीच कर्नल अविचाय अद्राई ने एक्स पर कहा, "आईडीएफ आपके शहर और गांवों के अंदर हिजबुल्लाह की संपत्तियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगा और आपको नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं रखता है. उन्होंने उन पोस्ट के दौरान इलाके का नक्शा भी शामिल किया है जिन्हें निशाना बनाया जाएगा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को इलाके के मैप पर चिन्हित मार्गों का उपयोग करते हुए इलाके को छोड़ने के लिए कहा गया है.
पिछले 2 हफ्तों से IDF उत्तरी गाजा को बना रहा निशाना
इसराइली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ़) बीते करीब दो हफ्ते से उत्तरी गाजा में हमले कर रही है. यहां जबालिया, बेइत लाहिया और बेइत हनौन जैसे शहरों को निशाना बनाया जा रहा है. इसराइल का कहना है कि वो उत्तरी ग़ज़ा में हमास को निशाना बना रहा है. वहीं, इसराइल का आरोप है कि हमास के लड़ाके आम नागरिकों को ढाल बनाते हैं. इस दावे को हमास खारिज करता है.