menu-icon
India Daily

Israel–Hezbollah Conflict: हिजबुल्लाह के गढ़ में तबाही मचाने वाला है इजरायल! लेबनान के इस शहर के 80000 लोगों को दिया अल्टीमेटम

Israel–Hezbollah Conflict: इजरायल की सेना ने त्तर-पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर जमीनी हमले शुरू कर दिए हैं. इस बीच इजरायल की सेना ने इन इलाकों में रहने वाले लोगों को गांव खाली करने की चेतावनी दी है.

auth-image
Mayank Tiwari
IDF
Courtesy: X@idfonline

Israel–Hezbollah War:  मिड‍िल ईस्‍ट में दो देश इजरायल और लेबनान के बीच युद्ध के हालात लगातार जारी है. दरअसल, इस बीच इजरायली सुरक्षा बलों का कहना है कि हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमलों से पहले उत्तर-पूर्वी लेबनान के बालबेक और आसपास के उपनगरों के सभी निवासियों को तुरंत इलाके को खाली करने की चेतावनी जारी की है. इज़रायल का कहना है कि वह हिजबुल्‍लाह पर तब तक हमले जारी रखेगा, जब तक कि वो हिजबुल्लाह के ठिकानों को खत्म नहीं कर देगा.

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ की ओर से जारी किए आदेश में कहा गया कि यह असामान्य रूप से निकासी आदेश है, जिसके तहत ऐसे इलाके शामिल हैं, जहां 80,000 से ज्यादा लोग इस इलाके में रहते हैं.  इजरायल की ओर से बुधवार (30 अक्टूबर) को जारी हुई ये चेतावनी ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में सेना ने हिजबुल्लाह आतंकवादी समूह से निपटने के लिए अभियान शुरू किया है. वहीं, इजरायली सेना इसे सीमित जमीनी अभियान बता रही है.

जानिए कर्नल अविचाय अद्राई क्या बोले?

इस बीच कर्नल अविचाय अद्राई ने एक्स पर कहा, "आईडीएफ आपके शहर और गांवों के अंदर हिजबुल्लाह की संपत्तियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगा और आपको नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं रखता है. उन्होंने उन पोस्ट के दौरान इलाके का नक्शा भी शामिल किया है जिन्हें निशाना बनाया जाएगा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों को इलाके के मैप पर चिन्हित मार्गों का उपयोग करते हुए इलाके को छोड़ने के लिए कहा गया है.

पिछले 2 हफ्तों से IDF उत्तरी गाजा को बना रहा निशाना

इसराइली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ़) बीते करीब दो हफ्ते से उत्तरी गाजा में हमले कर रही है. यहां जबालिया, बेइत लाहिया और बेइत हनौन जैसे शहरों को निशाना बनाया जा रहा है. इसराइल का कहना है कि वो उत्तरी ग़ज़ा में हमास को निशाना बना रहा है. वहीं, इसराइल का आरोप है कि हमास के लड़ाके आम नागरिकों को ढाल बनाते हैं. इस दावे को हमास खारिज करता है.