Israel Hamas War: इजरायल और हमास के चल रहा संघर्ष विराम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. IDF आए दिन गाजा पट्टी के अलग-अलग इलाकों में ऑपरेशन कर हमास को तबाह कर रहा है. इसी कड़ी में इजरायल ने हमाल के उन सुरंगों का भी काम तमाम कर दिया है जहां हथियार बनाने का काम किया जाता था. इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने गाजा शहर के जेतौन क्षेत्र के नजदीक एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में हमास द्वारा बनाई गई सुरंगों को ध्वस्त किया.
IDF के मुताबिक, सुरंग के अंदर कई ऐसी मशीनें और उपकरण पाए गए, जिनका उपयोग रॉकेट, मोर्टार, ग्रेनेड और अन्य हथियार बनाने में किया जा रहा था. इसके अलावा, गोताखोरी के उपकरण भी मिले, जिनका संभावित इस्तेमाल हमास आतंकियों द्वारा समुद्र के रास्ते इजरायल में घुसपैठ के लिए किया जा सकता था.
इस सुरंग में केवल हथियार बनाने की ही व्यवस्था नहीं थी, बल्कि हमास के आतंकियों के ठहरने के लिए भी खास इंतजाम किए गए थे. सुरंग में रसोई, सोने के कमरे और अन्य काम करने के लिए दफ्तर बनाए गए थे. इन सुरंगों का निर्माण ऐसे किया गया था ताकि वहां हमास के आतंकी लंबे समय तक रुक सकें.
מתחת לקרקע ובלב מרחב אזרחי: כוחות אוגדה 252 איתרו והשמידו מפעל לייצור אמצעי לחימה במרכז רצועת עזה
— צבא ההגנה לישראל (@idfonline) November 2, 2024
לכל הפרטים והתיעודים👇https://t.co/akhAjJjnqy pic.twitter.com/nddR3LHKUu
इन सुरंगों को तबाह करके इजरायल ने एक तरह से हमास को लंगड़ा कर दिया है. क्योंकि अब हमास के हथियारों में कमी आएगी. क्योंकि जब हथियारों का उत्पादन नहीं होगा तो हमास कैसे लड़ेगा?
IDF की 252वीं डिवीजन के कॉम्बैट इंजीनियरों ने सुरंग का नक्शा तैयार किया और फिर इसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. IDF का कहना है कि इस सुरंग और इसके अंदर मौजूद सभी उपकरणों को नष्ट कर, उन्होंने हमास के फिर से हथियार जुटाने के प्रयासों को नाकाम कर दिया है.वीडियो फुटेज में इस ऑपरेशन के दौरान मची तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है, जहां पर IDF ने हमास के हथियार निर्माण केंद्र को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है.