menu-icon
India Daily

Israel Hamas War: इजरायल ने सुरंगों को तबाह कर हमास को किया लंगड़ा, हथियार बनाने वाले अड्डे को किया नेस्तनाबूद

Israel Hamas War: इजरायली रक्षा बल ने गाजा पट्टी के केंद्रीय इलाके में हमास द्वारा संचालित भूमिगत हथियार निर्माण केंद्र का पता लगाया और उसे ध्वस्त कर दिया. इन सुरंगों में हमास के लड़ाके हथियार बनाया करते थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Israel Hamas War
Courtesy: Social Media

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के चल रहा संघर्ष विराम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. IDF आए दिन गाजा पट्टी के अलग-अलग इलाकों में ऑपरेशन कर हमास को तबाह कर रहा है. इसी कड़ी में इजरायल ने हमाल के उन सुरंगों का भी काम तमाम कर दिया है जहां हथियार बनाने का काम किया जाता था. इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने  गाजा शहर के जेतौन क्षेत्र के नजदीक एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में हमास द्वारा बनाई गई सुरंगों को ध्वस्त किया. 

IDF के मुताबिक, सुरंग के अंदर कई ऐसी मशीनें और उपकरण पाए गए, जिनका उपयोग रॉकेट, मोर्टार, ग्रेनेड और अन्य हथियार बनाने में किया जा रहा था. इसके अलावा, गोताखोरी के उपकरण भी मिले, जिनका संभावित इस्तेमाल हमास आतंकियों द्वारा समुद्र के रास्ते इजरायल में घुसपैठ के लिए किया जा सकता था.

वीडियो में देखें सुरंग के अंदर क्या बनता था

इस सुरंग में केवल हथियार बनाने की ही व्यवस्था नहीं थी, बल्कि हमास के आतंकियों के ठहरने के लिए भी खास इंतजाम किए गए थे. सुरंग में रसोई, सोने के कमरे और अन्य काम करने के लिए दफ्तर बनाए गए थे. इन सुरंगों का निर्माण ऐसे किया गया था ताकि वहां हमास के आतंकी लंबे समय तक रुक सकें. 

इन सुरंगों को तबाह करके इजरायल ने एक तरह से हमास को लंगड़ा कर दिया है. क्योंकि अब हमास के हथियारों में कमी आएगी. क्योंकि जब हथियारों का उत्पादन नहीं होगा तो हमास कैसे लड़ेगा?

IDF ने कॉपी किया सुरंग का नक्शा फिर किया नष्ट

IDF की 252वीं डिवीजन के कॉम्बैट इंजीनियरों ने सुरंग का नक्शा तैयार किया और फिर इसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. IDF का कहना है कि इस सुरंग और इसके अंदर मौजूद सभी उपकरणों को नष्ट कर, उन्होंने हमास के फिर से हथियार जुटाने के प्रयासों को नाकाम कर दिया है.वीडियो फुटेज में इस ऑपरेशन के दौरान मची तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है, जहां पर IDF ने हमास के हथियार निर्माण केंद्र को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है.