menu-icon
India Daily

जिसने इजरायल में मचाया था कत्लेआम, IAF ने उस फिलिस्तीनी जिहादी लीडर का किया काम तमाम, Video में देखें कैसे दी दर्दनाक मौत

Israel Hamas War: IDF ने 7 अक्टूबर के कफर अजा हमले में शामिल एक फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद खुफिया सदस्य अहमद अल-दालू के मारे जाने की घोषणा की. इजरायली एयरफोर्स ने गाजा पर एयरस्ट्राइक करके उसे मौत के घाट उतार दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Israel Hamas War
Courtesy: Social Media

Israel Hamas War: चौतरफा युद्ध लड़ रही इजरयाली फोर्स आए दिन कभी हमास तो कभी हिजबुल्लाह के लड़ाकों और कमांडरों को मार गिरा रही है. बीते दिनों इजरायली एयफोर्स ने गाजा में बम बरसा कर हमास के  खुफिया इकाई के सदस्य अहमद अल-दालू को मार गिराया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से इजरायली एयरफोर्स ने बम बरसाकर अहमद अल-दालू का खातमा किया. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि जिस तरह से इजरायली एयरफोर्स ने हमला किया है उसे देखकर लग रहा है कि आतंकी के शव के चिथड़े मिलना भी मुश्किल है. 

बीते साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर जब हमास ने 5 हजार से ज्यादा रॉकेट मारकर कत्लेआम किया था तो उसके पीछे अहमद अल-दालू ही थी. हमास के खुफिया विभाग में काम करने वाला यह आतंकी इजरायल के खिलाफ जिहादी हमलों को अंजाम देने का काम करता था. 

वीडियो में देखें कैसे IAF ने किया अहमद अल का खात्मा

अहमद अल-दालू वही शख्स था जो 7 अक्टूबर को इजरायल के केफार अजा इलाके में हुए हमले में शामिल था, जिसमें कई मासूम नागरिकों की जान गई थी. इजरायली वायुसेना (IAF) द्वारा किए गए इस ऑपरेशन में एक अन्य आतंकवादी को भी खत्म कर दिया गया है.

इजरायली रक्षा बल ने घोषणा की कि अहमद अल-दालू पूरे युद्ध के दौरान इजरायल के नागरिकों पर हमले की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभा रहा था. उसके द्वारा की गई हिंसक गतिविधियों ने इजरायल के नागरिकों में दहशत फैलाई थी। इजरायल ने उसकी हरकतों का जवाब देते हुए गाजा में सटीक हवाई हमले के माध्यम से उसका सफाया कर दिया.अहमद अल-दालू की मौत से इजरायल के सुरक्षा बलों ने इस्लामिक जिहाद के आतंकवादी नेटवर्क को एक बड़ा झटका दिया है. 

हिजबुल्लाह के कमांडर को भी मार गिराया

हमास के लीडर का खात्मा करने के साथ ही इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के बाराचिट क्षेत्र के हिजबुल्लाह कमांडर अबू अली रिदा पर हमला किया और उसे मार गिराया. आईडीएफ के अनुसार, अबू अली रिदा आईडीएफ सैनिकों पर रॉकेट और एंटी-टैंक मिसाइल हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था और क्षेत्र में हिजबुल्लाह के आतंकवादियों की आतंकवादी गतिविधियों की निगरानी करता था.