Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने इजरायल के साथ हुए लेबनान शांति समझौते को तोड़ते हुए सीरिया से लेबनान में हथियारों की तस्करी की है. यह कदम न केवल समझौते का उल्लंघन है. बल्कि इजरायल की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा भी पैदा करता है. इस घटना के बाद इजरायल ने सीमा पार हिजबुल्लाह के सैन्य ढांचों पर जोरदार हवाई हमले किए हैं. इसकी पुष्टि खुद इजरायल डिफेंस फोर्स ने की.
खबरों के अनुसार सीरिया के समर्थन से हिजबुल्लाह लगातार लेबनान में हथियार भेजने का प्रयास कर रहा है. इस काम के लिए वह नागरिक बुनियादी ढांचे का भी दुरुपयोग कर रहा है. यह न केवल एक बड़ा सैन्य खतरा है.
इजरायल ने सीरिया में उन सीमा क्षेत्रों को निशाना बनाया. जहां से हिजबुल्लाह हथियारों की तस्करी कर रहा था. आईडीएफ के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इन हमलों का उद्देश्य उन सैन्य ढांचों को ध्वस्त करना था. जिनका उपयोग तस्करी के लिए किया जा रहा है.
#BREAKING: The IDF confirms conducting airstrikes in Syria targeting military infrastructure near border crossings used by Hezbollah to smuggle weapons into Lebanon.
— Israel War Room (@IsraelWarRoom) November 30, 2024
These strikes followed the identification of weapon transfers to Hezbollah after the Lebanon ceasefire…
हिजबुल्लाह के चीफ नईम कासिम पर इस समझौते के उल्लंघन का बड़ा दबाव है. हिजबुल्लाह की इन गतिविधियों ने लेबनान और सीरिया दोनों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सवालों के घेरे में ला दिया है. इजरायल की इस कड़ी प्रतिक्रिया ने कासिम की योजनाओं पर पानी फेर दिया है.
हिजबुल्लाह की यह हरकत न केवल इजरायल के लिए. बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अस्थिरता का कारण बन सकती है. सीरिया और लेबनान की सरकारें भी इन गतिविधियों पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही हैं.
सीरियाई शासन के समर्थन से, हिजबुल्लाह हथियारों के हस्तांतरण और इजरायली नागरिकों के खिलाफ आतंकवाद के लिए नागरिक बुनियादी ढांचे का दोहन जारी रखे हुए है. संघर्ष विराम के समझौते का उल्लंघन करने पर अब इजारयल ने लेबनान में हमले शुरू कर दिए हैं.