Iran Latest News: ईरानी पुलिस ने देश को दहलाने की बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तेहरान में एक साथ विस्फोट 30 बमों को डिफ्यूज किया है. इस मामले में ईरानी पुलिस ने कम से कम 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साजिश के पीछे आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का हाथ बताया रहा है. ईरानी समाचार एजेंसी तस्नीम के मुताबिक हिरासत में लिए गए आरोपियों का संबंध इस्लामिक स्टेट ( IS ) से है. वहीं कुछ आरोपियों का संबंध सीरिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इराक से बताया जा रहा है.
ईरान आईएसआईएस के लंबे समय से निशाने पर रहा है. IS ने ईरान में कई हमले करने के दावे किए हैं. इन हमलों में 2017 में घातक बम विस्फोट भी शामिल है. इस हमले में ईरान की संसद और ईरान के इस्लामिक गणराज्य के संस्थापक अयातुल्ला रुहोल्लाह खुमैनी की कब्र को निशाना बनाया था. हाल ही में आईएस ने पिछले साल शिया धर्मस्थल पर हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में 15 लोग मारे गए थे.
आईएसआईएस एक सुन्नी आतंकवादी संगठन है. यह शिया मुसलमानों को काफिर मानता है और उनके कत्ल का समर्थन करता है. आपको बता दें कि ईरान दुनिया का सबसे बड़ा शिया बाहुल्य देश है. इस वजह से ईरान अक्सर आईएस आतंकियों के निशाने पर बना रहता है.
ईरान के खुफिया विभाग ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों में कुछ लोग पाकिस्तान के हैं. यह बताता है पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंक का प्रमुख अड्डा बना हुआ है. दुनिया में किसी भी जगह पर होने वाले आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जरूर जुड़े होते हैं, लेकिन पाकिस्तान है कि मानता ही नहीं है. दुनिया के बड़े मंचों पर अपने आप को आतंकवाद से पीड़ित देश के रूप में प्रदर्शित करता है.
यह भी पढ़ेंः UN में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेशी प्रवासियों का प्रोटेस्ट, जानें क्या है वजह?