Israel vs Iran: लेबनान पर इजरायल के हमले के बाद पूरी दुनिया संकट में है. आज अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने एक ऐसा दावा किया है जो इजरायल की मुश्किलें बढ़ा सकता है. खुफिया एजेंसी ने कहा है कि ईरान कभी भी इजरायल पर हमला कर सकता है. उन्होंने कहा कि ईरान बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला करने की तैयारी कर रहा है. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि अमेरिका को इसके संकेत मिले हैं.
वही अमेरिका के इस चेतावनी पर इजरायली पीएम नेतन्याहू ने एकजुट रहने की अपील की है. इस चेतावनी के साथ ही अमेरिका ने कहा कि वो इजरायल को सक्रीय रूप से मदद करेंगे. इस चेतावनी के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा,"हम ईरान की दुष्टता की धुरी के खिलाफ़ अभियान के बीच में हैं. हमें एकजुट रहना चाहिए और आने वाले चुनौतीपूर्ण दिनों में मज़बूती से खड़े रहना चाहिए."
इससे पहले भी ईरान ने अप्रैल में इजरायल की तरफ 30 से अधिक क्रूज मिसाइलें, 120 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें और करीब 150 से भी अधिक ड्रोन दागी थीं. लेकिन जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने ज्यादा से ज्यादा मिसाइल को मार गिराया. उस दौरान ईरान के साथ- साथ उसके सहयोगी संगठनों ने भी इजरायल पर हमला किया. आज की हालिया स्थिति ये है कि उसके सभी संगठनों को इजरायल ने शांत कर दिया है. हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को मारने के बाद सोमवार को इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में रेड किया. इस घटना के बाद इजरायली अधिकारी ने साफ कर दिया किया वो लेबनान के दक्षिण पर कब्जा करने की कोई मंशा नहीं रखते है.