share--v1

भारतीय मुसलमान होना गर्व का विषयः शेख अल ईसा

मुस्लिम जगत के प्रमुख नेता अल ईसा ने की भारतीय मुसलमानों की तारीफ, दुनिया को सीख लेने की जरूरत

auth-image
Sagar Bhardwaj
Last Updated : 12 July 2023, 03:10 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्लीः भारत दौरे पर छह दिन की यात्रा पर आए सउदी अरब के पूर्व न्याय मंत्री और मुस्लिम लीग के सेक्रेटरी जनरल मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल ईसा ने भारतीय मुसलमान होना गर्व का विषय बताया है. जो दुनिया के सामने भारत की विविधता और सह-अस्तित्व के प्रमाण को सामने रखता है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मुस्लिम समुदाय भारत में अपना एक खासा स्थान रखता है और यह सहयोग की राह का मार्ग दिखाता है. हम चाहते हैं कि यह बात हर किसी को समझ आए.

भारत विश्व के लिए प्रेरणा 

राजधानी दिल्ली में अपनी बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि भारत अपनी मेधावी क्षमता और समृद्ध ऐतिहासिक विरासत के चलते दुनिया का अनूठा देश है. जहां विविध धर्म के लोग आपस में शांतिपूर्ण तरीक से रहते हैं जो पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा है. आज के समय मे संस्कृति के क्या मायने हैं उसको रेखांकित करते हुए उन्होंने विविधता को संस्कृति का वाहक बताया साथ ही संस्कृति के जरिए संबंधों को मजबूत करने की बात कही.

पीएम और प्रेसिडेंट से करेंगे मुलाकात

सोमवार को भारत पहुंचे अल ईसा अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, और अल्पसंख्क कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकते हैं. अपनी इस यात्रा के मध्य वह विवेकानंद इंटरनेशनल  फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे पार्टिसिपेट करेंगे. 

ताज का करेंगे दीदार

अपनी यात्रा के दौरान अल ईसा आगरा में मौजूद ताजमहल का दीदार करेंगे. सूत्रों के अनुसार वह नई दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर भी जाएंगे और कुछ फेमस लोगों से मुलाकात करेंगे.

इसे भी पढ़ें- ऐसे हुआ ऑपरेशन, चली गई 18 मरीजों के आखों की रोशनी