Indian american doctor Kamal Menghrajani: भारतीय लोग दुनियाभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनबा रहे हैं. अमेरिकी राजनीति में भारतीय लोगों का अपना अलग ही रुतबा है. इस बीच भारतीय मूल की अमेरिकी डॉक्टर कमल मेंघराजानी को अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. पेशे से कैंसर फिजिशियन मेंघराजानी को व्हाइट हाउस के 2023-24 के सबसे काबिल, होनहार और योग्य 15 लोगों की सूची में चुना गया है. मेंघराजानी को व्हाइट हाउस के विज्ञान और तकनीक विभाग में सेवा प्रदान करने के लिए चुना गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, वह ल्यूकेमिया से पीड़ित कैंसर मरीजों के लिए काम करेंगी. व्हाइट हाउस के प्रशासनिक अधिकारियों, कैबिनेट सचिव, और अन्य सदस्यों के साथ वह अपने अनुभवों को एक साल तक साझा करेंगी. न्यूयॉर्क में रहने वाली मेंघराजानी व्हाइट हाउस की सबसे काबिल 15 लोगों की सूची में चुनी जाने वाली अकेली भारतीय हैं. व्हाइट हाउस ने 20 सितंबर को उनके चुने जाने के बारे में एक बयान जारी किया था.
Yesterday, President Biden announced my appointment as a White House Fellow https://t.co/lUBPDLmF7g
— Kamal Menghrajani, MD (@KamalMe) September 22, 2023
As the first oncologist ever selected, I'm excited to lead, serve, and innovate for our patients in this new role with the Cancer Moonshot and Health Outcomes teams @WHOSTP
मेंघराजानी व्हाइट हाउस में कैंसर से बचाव और रोकथाम के उपाय के लिए राष्ट्रपति की विज्ञान और तकनीकी टीम के साथ काम करेंगी. इससे पहले मेंघराजानी ने मेमोरियल स्लोअन केटरिंग कैंसर सेंटर में कैंसर से निदान के लिए समय पूर्व उपचार और रोकथाम पर शोधकार्यों को अंजाम दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता फैलाने के लिए वैश्विक तौर पर कमजोर आबादी वाले देशों बोल्बिया, यूगांडा, निकारगुआ जैसे देशों में अभियान चलाया है.
व्हाइट हाउस के फेलो प्रोग्राम के तहत युवाओं को सरकार के सबसे उच्च स्तर पर काम करने का मौका मिलता है. यहां उनके अनुभवों का इस्तेमाल संघीय सरकार अपनी योजनाओं को बनाने में करती है. व्हाइट हाउस के इस फेलो प्रोग्राम को 1964 में शुरु किया गया था. यह युवा एक साल तक राष्ट्रपति कार्यालय के प्रतिनिधियों के साथ तमाम मसलों पर काम करते हैं.
यह भी पढ़ेंः Fraud In US: अमेरिका में भारतीय नागरिक ने की 2.8 मिलियन डॉलर की धोखाधड़ी, कोर्ट ने....