नई दिल्लीः फ्रांसीसी दौरे पर गए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के एक अखबार लेस इकोस को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि भारत के बिना दुनिया का विकास संभव नहीं है. आज भारत ग्लोबल साउथ और नॉर्थ के बीच का ब्रिज बन गया है. जिसे पूरी दुनिया एक भरोसेमंद सहयोगी और जिम्मेदार राष्ट्र के रूप में देखती है.
ग्लोबल साउथ का विकास जरूरी
साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा कि अगर ग्लोबल साउथ केो ऊंची छलांग लगानी है तो भारत उसे आगे बढ़ानेके लिए एक मजबूत और विश्वासभरा कंधा दे सकता है. ग्लोबल साउथ, ग्लोबल नॉर्थ के साथ भी अपने संबंध बना सकता है और उस अर्थ में भारत एक ब्रिज की तरह काम कर सकता है.
भारत- फ्रांस की साझेदारी और हुई मजबूत
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-फ्रांस सामरिक साझेदारी और सहयोग के 25 साल पूरे कर चुके हैं. और मुझे लगता है कि हम अब एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आ चुके हैं जो दोनों देशों की एक-दूसरे के प्रति विश्वास को प्रदर्शित करता है. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी के बाद की ग्लोबल सिस्टम को देखें तो हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाना एक सकारात्मक अनुभव होगा. पीएम ने कहा कि अब मैं अगले 25 सालों के लिए रोडमैप पर काम करने को लेकर उत्सुक हूं.हमारे रिश्ते मजबूत और आपसी विश्वास पर टिके हैं.