share--v1

भारत-कनाडा के बीच जारी तनाव से आम आदमी की बढ़ी परेशानी, अचानक इतनी महंगी हुई फ्लाइट टिकट

India Canada Row: भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव का असर अब हवाई किराए पर भी देखने को मिल रहा है. भारत-कनाडा से आने जाने के लिए किराए में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

auth-image
Purushottam Kumar
Last Updated : 24 September 2023, 11:41 AM IST
फॉलो करें:

India Canada Row: भारत और कनाडा के बीच तनाव का असर अब हवाई सफर पर भी देखने को मिलने लगा है. भारत-कनाडा रुट्स के हवाई किराए में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. दरअसल, कनाडा में हरदीप निज्जर की हत्या के बाद दोनों देश के बीच तनाव बढ़ चुका है. कनाडा की ओर से आशंका जताई गई है कि इस हत्या के भारत का हाथ है. दोनों देश के बीच इस तनाव के बाद भारत ने कनाडा के लिए वीजा सर्विस पर अनिश्चित काल तक के लिए रोक लगा दी है. इसके बाद से दोनों देश के यात्री वतन वापसी की कोशिश कर रहे हैं.

करीब 1.50 लाख पहुंचा किराया

दोनों देशों के बीच तनाव के बीच अब दिल्ली से टोरंटो के बीच डायरेक्ट फ्लाइट का किराया 1.46 लाख रुपया पहुंच गया है. वहीं, टोरंटो से दिल्ली के लिए किराया 1.01 लाख रुपए से अधिक पहुंच गया है. नई दिल्ली से मॉन्ट्रियल तक की हवाई सफर के लिए किराया 1.55 लाख के पार और मॉन्ट्रियल से नई दिल्ली के किराया 1.16 लाख के पार पहुंच गया है. आपको बताते चलें इसके पहले यह किराया 90 हजार से 1 लाख 10 हजार रुपए तक होता था.

ये भी पढ़ें: India Canada Row: कनाडा में रहने वाले या कनाडा जाने वाले छात्र पढ़ लें ये जरूरी खबर, जानिए क्या हैं ताजा हालात

गौरतलब है कि कनाडा में हरदीप निज्जर की हत्या के पीछे कनाडा सरकार ने यह आशंका जताई गई थी कि इसमें भारत का हाथ है. इस मामले में कनाडा ने भारत के राजदूत को निष्कासित किया गया था जिसके जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी कनाडा के राजदूत को निष्कासित करते हुए कनाडा से भारत आने वाले लोगों के लिए वीजा सर्विस को अनिश्चित काल के लिए रोक दिया है. आपको बता दें, कनाडा में अभी 15 लाख से अधिक भारतीय मूल के लोग रह रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Usa On India-Canada Diplomatic Row: अगर बढ़ा भारत -कनाडा विवाद तो किसे चुनेगा अमेरिका, पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने किया खुलासा