share--v1

India-Canada Tension: निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के आरोप पर बोले एस जयशंकर, 'अगर कुछ है तो...'

India-Canada Relation: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि आपके पास (कनाडा) कुछ विशिष्ट है कुछ प्रासंगिक है, तो हमें बताएं. ये बयान खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से संबंधित है.

auth-image
Amit Mishra
Last Updated : 27 September 2023, 09:26 AM IST
फॉलो करें:

EAM S Jaishankar India-Canada Relation: भारत (India) और कनाडा (Canada) के संबंधों में बढ़ रही तल्खी के बीच भार के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने बड़ा बयान दिया है. भारत के विदेश मंत्री ने कनाडा को खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में विशेष जानकारी देने पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, 'हम इस पर विचार करने के लिए तैयार हैं.' उन्होंने ये भी कहा कि कुछ आतंकवादी नेता हैं, जिनकी पहचान कर ली गई है.

कनाडा को दी गई जानकारी

न्यूयॉर्क में 'डिस्कशन एट काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस' में बोलते हुए जयशंकर ने कहा, ''हमने कनाडाई लोगों से कहा कि ये भारत सरकार की नीति नहीं है. दूसरा, हमने ये भी कहा कि अगर आपके पास कुछ विशिष्ट है और अगर आपके पास कुछ प्रासंगिक है, तो हमें बताएं. हम इसे देखने के लिए तैयार हैं.' उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कनाडा में बहुत सारे 'संगठित अपराध' हुए हैं और भारत सरकार ने इस संबंध में कनाडा को कई जानकारी दी है.

 

'हमारे राजनयिकों को धमकाया गया, हमाले हुए'

भारत के विदेश मंत्री ने भारतीय राजनयिकों को धमकियों और भारतीय वाणिज्य दूतावासों पर हमलों की घटनाओं पर चिंता भी जताई. उन्होंने कहा, ''हमारी चिंता ये है कि राजनीतिक कारणों से जुड़ा है, ऐसी स्थिति है जहां हमारे राजनयिकों को धमकाया गया है, हमारे वाणिज्य दूतावासों पर हमला किया गया है...इनमें से बहुत कुछ को अक्सर उचित ठहराया जाता है, क्योंकि ये कहा जाता है कि लोकतंत्र इसी तरह काम करता है. यदि कोई मुझे कुछ विशिष्ट देता है, तो इसे कनाडा तक सीमित रखने की आवश्यकता नहीं है. कोई कुछ विशिष्ट जानकारी देता है, तो मैं उस पर गौर करूंगा.''

कनाडा ने नहीं दिए सबूत

यहां ये भी बता दें कि कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद सबूत मांगने पर अब तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. हाल ही में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बयान देते हुए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के  शामिल होने का आरोप लगाया गया था. भारत ने कनाडा के इस दावे को खारिज कर दिया था.

यह भी पढ़ें: Iraq Fire: इराक में शादी समारोह के दौरान लगी भीषण आग, 100 की मौत, झुलसे 150 से ज्यादा लोग

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें