share--v1

तुर्की को सबक सिखाने साथ आए भारत-ग्रीस, जानें क्यों युद्धपोतों से कर रहे खास तैयारी

India And Greece Ties: भारत और ग्रीस की नौसेनाओं ने हाल ही में भूमध्य सागर में एक पासिंग एक्सरसाइज की है. दोनों देशों के बीच बीते कुछ समय से रणनीतिक संबंधों में काफी मजबूती आई है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
Last Updated : 24 September 2023, 03:22 PM IST
फॉलो करें:

 

India And Greece Ties: भारत और ग्रीस के बीच सामरिक रूप से महत्वपूर्ण भूमध्य सागर में दोस्ती बढ़ रही है. हाल ही में दोनों देशों की नौसेनाओं ने एक्सरसाइज की है. इस बीच ग्रीस ने भारतीय नेवी के एक युद्धपोत के साथ एक पासिंग एक्सरसाइज की है.यह अभ्यास भूमध्य सागर के बिलकुल मध्य में स्थित क्रेते द्वीप में आयोजित की गई थी.  इस अभ्यास में भारतीय नेवी के ऑफशोर पेट्रोलिंग वेसल INS सुमेधा ने भाग लिया वहीं ग्रीस की नेवी की ओर से फ्रिगेट हेली शामिल हुआ.


दोनों देशों के सशस्त्र बलों ने हिस्सा लिया


ग्रीस की मीडिया के मुताबिक, शनिवार 16 सितंबर को हेलेनिक सैन्य दल ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के संदर्भ में भूमध्य सागर के क्रेते आईलैंड पर हिस्सा लिया. ग्रीक मीडिया ने कहा कि इस दौरान दोनों देशों की नौसेनाओं ने एक ज्वाइंट ट्रेनिंग एक्सरसाइज भी की. इस अभ्यास में कम्यूनिकेशन, हाइब्रिड एक्सरसराइज, हेलीकॉप्टर के जरिए भारत और ग्रीस के सशस्त्र बलों ने हिस्सा लिया.

 

 मजबूत हो रहे रक्षा संबंध…

भारत और ग्रीस भूमध्य सागर में अपनी भूमिका को समझने लगे हैं. जिस वजह से दोनों ही देश भूमध्य सागर में अपने सहयोग को और विस्तारित कर रहे हैं. हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस का दौरा किया था. इस बीच उन्होंने भारत और ग्रीस के बीच सामरिक साझेदारी का ऐलान किया था. भारत और ग्रीस के रक्षा संबंध पहले से ही मजबूत रहे हैं. भारतीय नौसेना भी भूमध्य सागर में अपनी तैनाती के लिए ग्रीस के बंदरगाह का इस्तेमाल कर रही है.


क्या तुर्किये का बदलेगा रुख

जानकारों के मुताबिक, भारत और ग्रीस की दोस्ती से सबसे ज्यादा खतरा तुर्किये को है. तुर्किये सालों से ग्रीस के आइलैंड्स पर अपना दावा जताता रहा है. इस मसले पर दोनों देशों के बीच कई बार तनाव चरम पहुंच चुका है. तुर्किये परंपरागत तौर पर पाक का सहयोगी है और कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ बातें करता है. ऐसे में ग्रीस के साथ भारत की दोस्ती तुर्किये के ऊपर और दबाव बढ़ा रही है.

 

 

 

यह भी पढ़ेंः India-Canada Diplomatic Row : कनाडाई सांसद ने PM ट्रूडो के दावों की खोली पोल, कहा- निज्जर की हत्या से जुड़ी संवेदनशील जानकारी छिपा रही सरकार