menu-icon
India Daily

इजरायल की सुनामी में मिटा हिजबुल्लाह के हथियारों का साम्राज्य, Video में देखें IDF ने लेबनान में कैसे मचाई तबाही

Israel Hezbollah War: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच यह तनाव कोई नया नहीं है, लेकिन हाल के घटनाक्रम ने इसे और भी गंभीर बना दिया है. इजरायल का यह हमला बताता है कि वह अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Israel Hezbollah War
Courtesy: Social Media

Israel Hezbollah War:  इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने लेबनान में हिजबुल्लाह के हथियारों के अड्डे के तबाह कर दिया है. लेबनान की सीमा पर स्थित इन हथियारों के गोदामों पर इजरायल ने प्रहार करते हुए हिजबुल्लाह की सैन्य शक्ति को बड़ा झटका दिया है. यह ऑपरेशन एक सुनियोजित रणनीति का हिस्सा था, जिसमें IDF ने ड्रोन और मिसाइल हमलों का उपयोग कर लक्ष्य को निशाना बनाया. IDF ने अब इस हमले का वीडियो भी शेयर किया है. 

IDF ने अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुएहिजबुल्लाह के हथियार गोदामों की पहचान की. इसके बाद सुनियोजित तरीके से मिसाइल और ड्रोन हमलों द्वारा इन ठिकानों पर हमला किया गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक-एक गोदाम को सटीकता से निशाना बनाकर नष्ट किया गया. इजरायल का कहना है कि यह अभियान लेबनान की सीमा पर मौजूद खतरों को निष्क्रिय करने के लिए आवश्यक था. हिजबुल्लाह के इन गोदामों में मिसाइल, रॉकेट और अन्य घातक हथियारों का बड़ा जखीरा था, जो इजरायल के लिए लगातार खतरा बना हुआ था.

Video  में देखें तबाही का मंजर

इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने लेबनान में मचाई तबाही का वीडियो शेयर किया है. वीडियो देखकर आप भी खौफ खा जाएंगे. IDF के इस कदम से लेबनान और उसके आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल है. 

हिजबुल्लाह के लिए यह हमला एक बड़ा नुकसान माना जा रहा है. क्योंकि इन गोदामों में मौजूद हथियारों की बड़ी मात्रा नष्ट होने से उसकी ताकत में कमी आई है. इससे पहले भी हिजबुल्लाह ने इजरायल के खिलाफ कई हमले किए हैं, लेकिन IDF ने समय-समय पर कड़े जवाब दिए हैं.

ट्रंप की जीत से क्या बदलेंगे हालात?

अमेरिका की सत्ता में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप की वासपी हो गई है. उनकी वापसी के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इजारयल-हिजबुल्लाह और इजरायल-हमास के बीच जारी संघर्ष में नरमी देखी जा सकती है. हालांकि, हिजबुल्लाह  का मानना है कि अमेरिकी की सत्ता में हुए परिवर्तन से मतलब नहीं है. क्योंकि उनकी नीति में कोई बदलाव नहीं आएगा.