menu-icon
India Daily

Ship Galaxy Leader Hijacked: तो इस तरह किया हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से शिप हाइजैक, सामने आया वीडियो

Ship Galaxy Leader Hijacked: यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को एक इंटरनेशनल कार्गो शिप हाइजैक कर लिया. यह शिप तुर्किये से भारत आ रहा था. अब इसको लेकर यमन ने एक वीडियो जारी किया है.

auth-image
Shubhank Agnihotri
Ship Galaxy Leader Hijacked: तो इस तरह किया हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से शिप हाइजैक, सामने आया वीडियो

Ship Galaxy Leader Hijacked: यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में एक मालवाहक जहाज को किडनैप कर लिया है. हूतियों ने जहाज के चालक दल को बंधक बना लिया है. यह पूरा घटनाक्रम बीच समंदर का है. इसको लेकर यमन ने एक वीडियो जारी किया है.

ईरान का प्राप्त है समर्थन


इस वीडियो में हूती विद्रोही हेलीकॉप्टर के जरिए शिप पर उतरते हैं. शिप पर उतरते ही वे ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगते हैं. फायरिंग करते हुए वे शिप के अंदर घुसते हैं. लड़ाके सबसे पहले चालक को बंधक बनाते हैं. फिर जहाज को आगे ले जाते हैं. हूती विद्रोहियों को ईरान का समर्थन प्राप्त है. रविवार को इनके लड़ाके लाल सागर में हेलीकॉप्टर के जरिए मालवाहक जहाज पर उतरे. उन्होंने चालक दल के 25 मेंबर्स को बंधक बनाया और उसे अपने साथ ले गए. हूतियों ने बयान जारी कर इस शिप को हाइजैक करने की जिम्मेदारी ली है.


तुर्किये से भारत आ रहा था जहाज

रिपोर्ट के अनुसार,यह जहाज तुर्किये से भारत आ रहा था. इजरायल ने जहाज के अपहरण के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है. मालवाहक जहाज की किडनैपिंग को पूरी दुनिया के लिए खतरा बताया है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन  के कार्यालय ने कहा कि ब्रिटिश स्वामित्व वाले जापानी मालवाहक जहाज को ईरान के सहयोगी हूती लड़ाकों ने हाईजैक कर लिया है. फिलिस्तीन समर्थित हमास ने शिप हाइजैकिंग की घटना पर हूतियों को धन्यवाद कहा है. आईडीएफ ने कहा है कि यह जहाज न तो इजरायल का है और न इस पर कोई इजरायली नागरिक सवार है. रिपोर्ट के अनुसार, इस जहाज को इजरायली नागरिकों को बंधक बनाने के मकसद से अपहृत किया गया था.

 

यह भी पढ़ेंः Mexico Shooting: मैक्सिको में फिर खूनी खेल, कुर्नवाका में हुई गोलीबारी में 9 लोगों की मौत