menu-icon
India Daily

Israel Hezbollah War: हिजबुल्ला के नए चीफ नईम कासिम की हुंकार, बोले- नसरअल्लाह का इजरायल को तबाह करने का सपना होगा पूरा

 हिजबुल्लाह ने नए चीफ नईम कासिम का दावा है कि साल 1982 में इसके गठन से लेकर आज तक हिजबुल्लाह के सैन्य अभियानों ने लेबनानी क्षेत्र पर इजरायली बस्तियों की स्थापना को रोका है. उन्होंने कहा कि इजरायली नेताओं ने कभी भी लेबनान में भूमि बसाने का इरादा नहीं जताया है. 

auth-image
Mayank Tiwari
 Naïm Qassem
Courtesy: X@TV5MONDEINFO

Israel Hezbollah War: मिडिल ईस्ट में हिज्बुल्लाह पर इजरायल लगातार कहर बनकर टूट रहा है. हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के खात्मे के बाद इजरायल ने उनके संभावित उत्तराधिकारी हाशेम सैफीद्दीन को भी मार गिराने की पुष्टि कर दी थी. हालांकि, अब इजराइली हमले में हसन नसरल्लाह की मौत के 32 दिन बाद हिजबुल्लाह ने नए चीफ नईम कासिम को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस दौरान नए हिजबुल्लाह नेता के रूप में नियुक्ति के बाद अपने पहले संबोधन में, नईम कासिम ने कहा कि वह अपने पूर्ववर्ती हसन नसरल्लाह के “कार्य कार्यक्रम” को जारी रखने का इरादा रखते हैं, जिसमें इजरायल के खिलाफ युद्ध भी शामिल है.

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के इजरायल पर किए हमले की प्रशंसा करते हुए हिजबुल्लाह नेता नईम कासिम ने कहा कि आतंकवादी समूह गाजा के लोगों का समर्थन करना जारी रखेगा. साथ ही “पूरे क्षेत्र के लिए इज़राइल द्वारा पैदा किए गए खतरे का सामना करेगा. बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह ने नए चीफ नईम कासिम हिजबुल्लाह और लेबनानी झंडों और नसरल्लाह के चित्र की पृष्ठभूमि में एक अज्ञात जगह पर बैठे हुए हैं.

सालों से इजरायल UN के प्रस्ताव का भी नहीं कर रहा सम्मान

वहीं,  हिजबुल्लाह ने नए चीफ नईम कासिम का दावा है कि साल 1982 में इसके गठन से लेकर आज तक हिजबुल्लाह के सैन्य अभियानों ने लेबनानी क्षेत्र पर इजरायली बस्तियों की स्थापना को रोका है. उन्होंने कहा कि इजरायली नेताओं ने कभी भी लेबनान में भूमि बसाने का इरादा नहीं जताया है. लेबनान को युद्ध में धकेलने के लिए हिजबुल्लाह को सही ठहराने की कोशिश करते हुए, कासिम ने आगे दावा किया कि सालों से इजरायल ने 2006 से 39,000 बार लेबनान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करके दक्षिणी लेबनान के विसैन्यीकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 1701 का सम्मान नहीं किया है.

IDF पिछले साल से लेबनान पर युद्ध की कर रहा था तैयारी

इस दौरान नईम कासिम ने दावा किया कि आईडीएफ 7 अक्टूबर 2023 से पहले ही लेबनान के खिलाफ युद्ध की तैयारी कर रहा था. इसलिए उत्तरी इजरायल पर आक्रमण करने के इरादे से सीमा के पास सेना का निर्माण किया है. इजरायल ने वास्तव में सालों से लेबनान में नियमित हमले किए हैं, और कहा है कि वह ऐसा हिजबुल्लाह के खुद को हथियारबंद करने के प्रयासों को सीमित करने के लिए कर रहा है. क्योंकि वह यहूदी राज्य पर हमले की योजना बना रहा है.

ईरान शिया समूह का कर रहा समर्थन- कासिम

कासिम ने आगे कहा कि आतंकवादी समूह “हमारे प्रतिरोध को समाप्त करने के लिए एक अमेरिकी, यूरोपीय और वैश्विक युद्ध का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि ईरान शिया समूह का समर्थन कर रहा है और “बदले में कुछ नहीं मांग रहा है. वहीं, कासिम ने कहा कि “हमारी लड़ाई के लिए किसी भी अरब देश से कोई भी समर्थन स्वागत योग्य है.