नई दिल्ली : जापान इस समय भारी बारिश का सामना कर रहा है. यहां के साउथ-वेस्ट आईलैंड क्यूशू में मूसलाधार वर्षा के कारण छह लोगों की जान चली गई और तीन लोग अभी भी लापता हैं. बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. वहां के ऑफिसर्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
बारिश के चलते जारी की गई वॉर्निंग
जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने साउथ-वेस्ट आईलैंड क्यूशू के कई भागों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही उसने नदी के किनारे और पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों से काफी सावधानी बरतने की अपील की है.
बदल रहा क्लाइमेट पैटर्न
जापान हाल के कुछ समय से असामान्य रूप से भारी वर्षा से प्रभावित होने वाला नया देश है. पर्यावरण असंतुलन और कार्बन उत्सर्जन से क्लाईमेट चेंज का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिससे मौसम के पैटर्न में बदलाव और तमाम तरह की चरम पर्यावरणीय घटनाओं का समना करना पड़ रहा है.
कारखाने करने पड़े बंद
मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम बारिश से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं. हमें तीन लोगों की मौत की जानकारी मिली है, और तीन लोग घायल है साथ ही दो लोगों को मामूली रूप से चोटें आई हैं. मूसलाधार वर्षा को देखते हुए सोमवार को क्यूशू में चार कारखानों को बंद करना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें- सिंगापुर में भारतीय मूल के युवक को 10 साल की सजा, इस अपराध के लिए कोर्ट ने सुनाया फैसला