Israel Hamas War: एक महीने से ज्यादा समय से जारी इजरायल और हमास जंग अब किसी भी वक्त बंद हो सकती है. हमास के चीफ इस्माइल हानिये ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इजरायल के साथ चल रही जंग समझौते के करीब पहुंच चुकी है. हानिये ने कहा कि हमने मध्यस्थता कर रहे कतर को समझौते से जुड़ी सारी शर्तें बता दी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, समझौते से जुड़ी जानकारी जल्द ही सामने आ जाएगी.
हमास के एक अधिकारी ने अल जजीरी टीवी को बताया कि यह युद्धविराम विराम कितने समय तक चलेगा यह स्पष्ट नहीं है. इस समझौते के तहत हमास बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करेगा. बदले में इजरायल अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी सैनिकों की रिहाई और गाजा में मानवीय सहायता के रास्ते खोलेगा. इस समझौते से जुड़ी सभी अहम जानकारी कतर की ओर से मुहैया कराई जाएगी.
समझौते को देखते हुए इंटरनेशनल रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष मिरजाना स्पोल्जारिक ने हमास चीफ इस्माइल हानिये से मुलाकात की. मिरजाना ने अलग से कतरी अधिकारियों से भी वार्ता की. रेड क्रॉस ने अपने बयान में कहा कि वह इस समझौते में शामिल नहीं हैं. लेकिन एक तटस्थ मध्यस्थ के रूप में वह भविष्य में होने वाली बंधकों से जुड़े किसी भी समझौते में जुड़ने को तैयार होगा. बशर्ते कि दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हों.
बंधकों की रिहाई को लेकर पिछले दो दिनों से मीडिया में चर्चा चल रही है. शुरुआत में अमेरिकी अधिकारियों ने ऐसे किसी भी समझौते से इंकार किया था. मगर प्रेसिडेंट बाइडन ने कहा था कि बंधकों को रिहा कराने की डील अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. हालांकि सोमवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐसी किसी भी डील से इंकार किया था. उन्होंने कहा था कि मीडिया में चल रहीं रिपोर्ट गलत तथ्य प्रदर्शित कर रही हैं.