Israel Hamas War: बीमारियों का अब गढ़ बन रहा गाजा ! WHO ने चेताया
Israel Hamas War: WHO ने अपने बयान में कहा कि इजरायली बमबारी ने गाजा के इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ सिस्टम को बुरी तरह से तबाह कर दिया है, लोग साफ पानी और क्राउड शेल्टर्स में रहने को मजबूर हैं, वे संक्रामक रोगों की चपेट में आ रहे हैं.
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच बीते एक महीने से जंग जारी है. इस युद्ध में इजरायली हमलों में दस हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. गाजा धीरे-धीरे लोगों की मौत का कब्रिस्तान बनता जा रहा है. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) चेतावनी जारी की है. संगठन ने अपनी चेतावनी में कहा कि गाजा धीरे-धीरे बीमारी के गढ़ में तब्दील होता जा रहा है. WHO ने अपने बयान में कहा कि इजरायली बमबारी ने गाजा के इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ सिस्टम को बुरी तरह से तबाह कर दिया है, लोग साफ पानी और क्राउड शेल्टर्स में रहने को मजबूर हैं, वे संक्रामक रोगों की चपेट में आ रहे हैं.
बढ़ रहा बैक्टीरियल इन्फेक्शन
गाजा पर हो रहे लगातार हमलों के कारण हर दिन घायलों और मौतों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. आईडीएफ की बमबारी ने गाजा के पूरे तंत्र को छिन्न-भिन्न कर दिया है. लोग स्वच्छ जल की आपूर्ति और दमघोंटू भीड़ में रहने को मजबूर है. इस कारण क्षेत्र में तेजी से संक्रामक रोगों का प्रसार हो रहा है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने अपने बयान में कहा कि संक्रामक रोगों के पैटर्न को गाजा में देखा गया है. ईंधन और पानी की कमी के कारण लोग बैक्टीरियल इंफेक्शन की चपेट में आ रहे हैं.
हजारों लोग डायरिया से पीड़ित
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने अपने बयान में कहा कि हमने मिड अक्टूबर से लेकर अब तक डायरिया के 33551 केसों को दर्ज किया है. इसमें सबसे ज्यादा पीड़ित लोगों में पांच साल से कम उम्र के बच्चे हैं. WHO ने कहा कि पीड़ित बच्चों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. अपने बयान में संगठन ने चेताया कि गाजा के अस्पताल प्राथमिक इलाज के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझ रहे हैं. गाजा को तत्काल बेसिक मेडिकेशन मदद मुहैया कराने की जरूरत है.
और तेजी से फैलेंगी बीमारियां!
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी चेतावनी में नियमित टीकाकरण गतिविधियां बाधित होने और संचारी रोगों के इलाज के लिए दवाओं की कमी के कारण बीमारियों के और तेजी से बढ़ने की आशंका व्यक्त की है.
यह भी पढ़ेंः और अमेरिकी मदद नहीं पा सकेगा यूक्रेन! व्हाइट हाउस ने बताया 96 फीसदी फंड खत्म हुए