share--v1

'कनाडा में एंट्री बैन हो...', खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ कनाडा के हिंदू मंच ने खोला मोर्चा

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ कनाडा में एक्शन की मांग उठने लगी है. कनाडा में रह रहे हिंदू फोरम ने मांग की है कि पन्नू के हेट स्पीच से माहौल बिगड़ा है इसलिए उसे कनाडा में एंट्री से बैन किया जाए.

auth-image
Gyanendra Sharma
Last Updated : 27 September 2023, 08:36 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ कनाडा में एक्शन की मांग उठने लगी है. कनाडा में रह रहे हिंदू फोरम ने मांग की है कि पन्नू के हेट स्पीच से माहौल बिगड़ा है इसलिए उसे कनाडा में एंट्री से बैन किया जाए. हिंदू फोरम ने कनाडा हाउस ऑफ कॉमन्स के आव्रजन, शरणार्थी और नागरिकता मंत्री मार्क मिलर के समक्ष कनाडाई हिंदूओं की मांगें उठाईं.  

मंत्री को लिखे पत्र में फोरम ने मंत्री से अनुरोध किया कि पन्नू की नफरती भाषणों से कानाडा में रह रहे हिंदूओं में डर पैदा हुआ है. उसके भाषण अस्वीकार्य किया जाए और उसे बैन किया जाए.

पत्र में लिख उठाई मांग

पत्र में लिखा गया है कि आपके ध्यान में गुरपतवंत सिंह पन्नू के संबंध में गहरी चिंता का विषय लाना चाहता हूं. पन्नू फिलहाल अमेरिका स्थित संगठन "सिख फॉर जस्टिस" के लिए कानूनी प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहा है. जो कि खालिस्तान की स्थापना की वकालत करता है. पन्नू ने निज्जर के समर्थन में बयान जारी किया था. वीडियो में पन्नू ने हिंदूओं से भारत वापस लौटने को कहा था. पन्नू ने हिंदुओं पर उसी देश के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया, जिससे वे आर्थिक रूप से लाभान्वित होते हैं.  

पन्नू ने वीडियो जारी कर उगला जहर

एक और वीडियो में पन्नू को कनाडाई सिखों से 29 अक्टूबर को वैंकूवर में वोट करने के लिए आग्रह करते हुए सुना जा सकता है कि क्या 'हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारतीय राजनयिक पवन वर्मा जिम्मेदार हैं. पन्नू ने कहा कि खालिस्तान समर्थक सिख हमेशा कनाडा के प्रति वफादार रहे हैं. पन्नू ने हिंदूओं को धमकी देते हुए भारत लौटने को कहा. उसने कहा कि आपकी मंजिल भारत है, कनाडा छोड़ो और भारत जाओ.