कमला के लिए कर्ज में डूब गई डेमोक्रेटिक पार्टी, मदद का हाथ बढ़ाएंगे ट्रंप...? पोस्ट कर कह दी यह बात
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचंड जीत दर्ज की की. वहीं अब डेमोक्रेट कमला हैरिस को लेकर एक खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि कमला हैरिस की पार्टी पर करीब एक अरब डॉलर का कर्ज आ गया है. ऐसे में ट्रंप ने पार्टी की मदद की पेशकश की है. ट्रंप ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दी है. इस पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, मैं हैरान हूं कि राष्ट्रपति चुनाव में रिकॉर्ड मात्रा में चुनावी चंदा इकट्ठा करने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी के पास अब कुछ भी नहीं बचा है.
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट कमला हैरिस की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए प्रचंड जीत हासिल की है. वहीं चुनाव के लिए एक अरब डॉलर के चंदे के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी पर अब करोड़ों डॉलर का कर्ज आ गया है. ऐसे में ट्रंप ने पार्टी की मदद की पेशकश की है. पॉलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और टिम वाल्ज के कैंपन को लेकर एक अरब डॉलर जुटाए थे लेकिन पार्टी पर अब दो करोड़ डॉलर का कर्जा हो गया है.
इस बात की जानकारी ट्रंप ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दी है. इस पोस्ट में ट्रंप ने लिखा, मैं हैरान हूं कि राष्ट्रपति चुनाव में रिकॉर्ड मात्रा में चुनावी चंदा इकट्ठा करने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी के पास अब कुछ भी नहीं बचा है. उनकी देनदारियां बढ़ गई है. वेंडर्स और अन्य लोग उनसे बकाये की डिमांड कर रहे हैं. इस कठिन समय में हमसे जो हो सकेगा वो हम करेंगे.
डेमोक्रेटिक पार्टी पर अब करोड़ों डॉलर का कर्ज
ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की मदद की पेशकश करते हुए कहा कि हम इस कठिन समय में उनकी सहायता करना चाहते हैं. हमारे पास बहुत पैसा है. पूरे प्रचार अभियान में Earned Media ने हमारी काफी मदद की है. इस वजह से हमें बहुत कुछ खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ी.
हैरिस के पास 11.8 करोड़ डॉलर का फंड
वहीं इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कई नेताओं ने चुनावी फंड के लापरवाही तरीके से इस्तेमाल पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. दावा किया जा रहा है कि 16 अक्टूबर तक हैरिस के पास 11.8 करोड़ डॉलर का फंड बचा हुआ था. एक पूर्व डेमोक्रेट ने कहा कि हमने बेवकूफों की तरह पैसे खर्च किए. हमारे पास कोई रणनीति नहीं थी. बता दें कि कमला हैरिस ने चुनाव प्रचार के लिए करीब एक अरब डॉलर का फंड जुटाया था लेकिन अब डेमोक्रेटिक पार्टी पर दो करोड़ डॉलर का कर्ज चढ़ गया है.