share--v1

कनाडा में फिर मंदिर पर हमला करने की साजिश, कनाडाई सासंद चंद्र आर्य बोलें- ट्रूडो सरकार को उचित कदम उठाने की जरूरत

कनाडा में लगातार हिंदुओं मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच फिर एक वीडियों जारी किया गया है, जिसमें कनाडा के सरे में लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हमले की बात हो रही है.

auth-image
Antriksh Singh
फॉलो करें:

कनाडा में खालिस्तान समर्थक आए दिन हिंदुओं के मंदिरों को निशाना बना रहे हैं. इसी बीच भारतीय मूल के कनाडाई सासंद चंद्र आर्य ने सोमवार कनाडा के सरे में खालिस्तानी समर्थकों का एक वीडियो साझा किया  है. जिसमें हिंदू लक्ष्मी नारायण मंदिर पर हमला करने की बात हो रही है. वीडियो साझा कर सांसद ने कहा कि यह सब भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर हो रहा है. उन्होंन कनाडा सरकार से कहा इस मामले में हस्तक्षेप करें और खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ कड़े कदम उठाए.

कनाडा सरकार कड़ा  कदम उठाए

चंद्र आर्य ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान कनाडा के हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है उन पर हमले किए जा रहे है. आगे उन्होंने यह भी कहा कि हिंदु कनाडाई लोगों के खिलाफ घृणित अपराध किए जा रहे हैं. इस  तरह के अपराध खुले तौर पर नहीं किये जाने चाहिए इस पर रोक लगनी चाहिए.

हिंदु मंदिरों को बनाया जा रहा निशाना

कनाडा में मंदिर पर हमला करने का यह पहली घटना नहीं है. पहले भी इस साल अगस्त में कनाडा में चरमपंथी तत्वों द्वारा खालिस्तान जनमत संग्रह के पोस्टर के साथ एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. इसी तरह अप्रैल में, कनाडा के ओंटेरियो में स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी.

ये भी पढ़े: Afghanistan Earthquake: फिर भूकंप के झटकों से कांपा अफगानिस्तान, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.1 की तीव्रता

भारत और कनाडा के बीच तनाव

बता दें कि जुलाई में हुई खालिस्तानी आतंकी निज्जर की मौत का जिम्मेदार कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत के एजेंटों पर इसका आरोप लगाया था. लेकिन भारत ने इसको सिरे से खारिज कर दिया था. इसके बाद दोनों देशों ने एक दुसरे के राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए भी बोल दिया था. तभी से कनाडा और भारत के बीच तनाव कि स्थिति बनी हुई है.