India-Canada Relation Britain Reaction: भारत (India) और कनाडा (Canada) के बीच रिश्ते सामान्य नहीं रह गए हैं. दोनों देशों के बीच रिश्तों में तल्खी अब साफ तौर पर उभर कर सामने आ गई है. इस बीच ब्रिटेन (Britain) ने भी भार और कनाडा के बीच मौजूदा रिश्तों पर प्रतिक्रिया दी है. ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली (James Cleverly) ने कहा है कि सभी देशों को दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन सरकार खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के मामले में कनाडाई सरकार के साथ नियमित संपर्क में है.
विदेश सचिव क्लेवरली ने ट्वीट कर कहा, ''सभी देशों को अन्य देशों की संप्रभुता और उनके कानूनों का सम्मान करना चाहिए. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर लगाए आरोपों के मामले में हम कनाडाई सरकार के साथ नियमित संपर्क में हैं. ये बड़ा मुद्दा है, कनाडाई जांच एजेंसी को इसकी जांच करनी चाहिए और आरोपियों को कटघरे में पेश करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना जांच रिपोर्ट के मामले में टिप्पणी करना उचित नहीं है.''
All countries should respect sovereignty and the rule of law.
— James Cleverly🇬🇧 (@JamesCleverly) September 19, 2023
We are in regular contact with our Canadian partners about serious allegations raised in the Canadian Parliament.
Important that Canada’s investigation runs its course and the perpetrators brought to justice.
इस बीच यहां ये भी बता दें कि कनाडा सरकार ने भारत में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. कनाडा सरकार की वेबसाइट पर प्रकाशित एडवाइजरी में भारत में रहने वाले कनाडाई नागरिकों से सावधानी बरतने की बात कही गई है. एडवाइजरी में कहा गया है कुछ सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं. हर समय बहुत सतर्क रहें, स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें. एडवाइजरी में कनाडा के नागरिकों को भारत की गैर-जरूरी यात्रा से बचने का सुझाव भी दिया गया है.
गौरतलब है कि इसी साल जून में कनाडा के एक प्रमुख खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा में एक गुरुद्वारे के पास ज्ञात हमलावरों ने निज्जर पर हमला किया था. भारतीय एजेंसी एनआईए ने निज्जर को भगोड़ा घोषित किया था. निज्जर गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था और कनाडा में सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का प्रमुख चेहरा था. निज्जर, खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख भी था.
यहां ये भी बता दें कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को आरोप लगाए थे कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ हो सकता है. ट्रूडो ने कहा था कि कनाडाई सुरक्षा एजेंसियों के पास ये मानने के कारण है कि भारत सरकार के एजेंटों ने ही निज्जर की हत्या की है. कनाडा की एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: अब WhatsApp पर भी PM नरेंद्र मोदी, जुड़ सकेंगे लोग...क्लिक कर जान लें पूरा प्रोसेस