नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित मोरारी बापू के रामकथा में शिरकत की. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वह यहां एक प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, एक हिंदू के रूप में उपस्थित हुए हैं. इस कार्यक्रम में उन्होंने मोरारी बापू की व्यास पीठ पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जय सियाराम का उद्घोष भी किया. आपको बता दें, ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले भारतीय मूल के पहले शख्स हैं.
ऋषि सुनक ने क्या कहा
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने संबोधन की शुरुआत जय सियाराम के उद्घोष के साथ किया. पीएम सुनक ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता दिवस के दिन मोरारी बापू की राम कथा में उपस्थित होना उनके लिए सम्मान की बात है. उन्होंने आगे कहा कि मैं आज यहां एक प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक हिंदू के रूप में मौजूद हूं.
ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजयेपी की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
'हिंदू धर्मग्रंथों ने नेतृत्व करना सिखाया'
पीएम सुनक ने आगे कहा कि मेरे लिए, भगवान राम हमेशा जीवन की चुनौतियों का साहस के साथ सामना करने, विनम्रता के साथ शासन करने और निस्वार्थ भाव से काम करने के लिए एक प्रेरणादायक व्यक्ति रहेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह उस तरह नेतृत्व करने की इच्छा रखते हैं जिस तरह हिंदू धर्मग्रंथों ने नेताओं को नेतृत्व करना सिखाया है.
हिंदू होने पर गर्व- सुनक
कार्यक्रम के दौरान ऋषि सुनक ने कहा कि उन्हें ब्रिटिश और हिंदू होने पर गर्व है. इस दौरान पीएम सुनक ने अपने बचपन के उस समय को याद किया जब वह अपने परिवार के साथ मंदिर जाया करते थे. पीएम सुनक ने रामकथा के बाद मंच पर आयोजित आरती कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन से हालात बेहद खराब, IMD ने जारी किया अलर्ट