menu-icon
India Daily

स्वीडन के ऑरेब्रो में स्कूल में फायरिंग, 5 लोगों को उतारा गया मौत के घाट

स्वीडन के एक स्कूल में गोलीबारी हुई है. स्वीडिश पुलिस ने मंगलवार को पुष्टि की कि स्टॉकहोम से लगभग 200 किलोमीटर (125 मील) पश्चिम में स्थित ओरेब्रो शहर के एक स्कूल में हुए हमले में पांच लोगों को गोली लगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Attack in school in Orebro
Courtesy: Social Media

स्वीडन के एक स्कूल में गोलीबारी हुई है. स्वीडिश पुलिस ने मंगलवार को पुष्टि की कि स्टॉकहोम से लगभग 200 किलोमीटर (125 मील) पश्चिम में स्थित ओरेब्रो शहर के एक स्कूल में हुए हमले में पांच लोगों को गोली लगी. घटना के बाद बड़े पैमाने पर आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू हुई, जिसमें एम्बुलेंस, बचाव सेवाएँ और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा, पांच लोगों को गोली लगने की पुष्टि हुई है." उन्होंने कहा कि मामले की जांच फिलहाल "हत्या के प्रयास, आगजनी और गंभीर हथियार अपराध" के तौर पर की जा रही है. हिंसा के बाद छात्रों को आश्रय के लिए पास की इमारतों में ले जाया गया है, जबकि स्कूल के अन्य हिस्सों को खाली करा दिया गया है.

न्याय मंत्री गुन्नार स्ट्रोमर ने स्वीडिश समाचार एजेंसी टीटी को बताया, "ओरेब्रो में हिंसा की खबरें बेहद गंभीर हैं. पुलिस घटनास्थल पर है और कार्रवाई जोरों पर है. सरकार कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ निकट संपर्क में है और स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है."

हमले के हालात या पीड़ितों की स्थिति के बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि, एंबुलेंस, बचाव सेवाएं और पुलिस फिलहाल मौके पर मौजूद हैं.  ओरेब्रो शहर राजधानी स्टॉकहोम से लगभग 200 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है और यह घटना तब हुई जब अधिकांश छात्र स्कूल में मौजूद थे.  पुलिस के बयान में कहा गया है, "5 लोगों को गोली लगने की पुष्टि हुई है. किस को भी कितनी चोटें आई हैं, यह स्पष्ट नहीं है.