नेपाल में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद दुर्घटना स्थल से सभी शवों बरामद कर लिया गया है. सभी शवों को लामाजुरा डांडा बॉर्डर के पास दुधकुंडा नगर पालिका-2 के पीके गांव से बरामद किया गया है.
नेपाली पायलट समेत 6 लोगों की मौत
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण की विज्ञप्ति के अनुसार हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल 6 लोग सवार थे जिसमें 2 पुरुष और 3 महिला थे. हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से इन सभी की मौत हो गई.
पेड़ से टकराने के कारण हुई दुर्घटना
मामले में जांच करते हुए पुलिस ने बताया है कि यह हेलीकॉप्टर पहाड़ी पर किसी पेड़ से टकरा गया है. इसी कारण से यह दुर्घटना हुई है.
इसे भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट पहुंचा शाही ईदगाह ट्रस्ट, इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को दी चुनौती