यहां होती है एलिएंस की पढ़ाई, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
यूनिवर्सिटी में एलियंस और यूएफओ से जुड़ा हुआ ये कोर्स फ्री में कराया जाता है और इसे कोई भी कर सकता है.

नई दिल्ली: एलिएंस की मौजूदगी पर दुनिया भर में चर्चा चल रहा है. नासा ने हाल ही में इसपर एक रिपोर्ट साझा किया है. अपने रिपोर्ट में नासा ने बताया है कि एसिएंस के होने को इंकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन अभी हमारे पास पुख्ता सबूत नहीं है जिससे कहा जा सके कि ब्रह्मांड में एलिएंस मौजूद हैं. अब ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी इसकी पढ़ाई करवा रही है.
फ्री में करें एलियंस की पढ़ाई
यूनिवर्सिटी में एलियंस और यूएफओ से जुड़ा हुआ ये कोर्स फ्री में कराया जाता है और इसे कोई भी कर सकता है. आपको बता दें ब्रिटेन के एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी में Astrobiology and the Search for Extraterrestrial Life नाम से एक ऑनलाइन कोर्स चलाया जाता है. सबसे बड़ी बात कि ये पूरा कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन है और इसे Coursera के माध्यम से बड़े आराम से किया जा सकता है.
क्या पढ़ाया जाएगा?
इस कोर्स को प्रोफेसर चार्ल्स कॉकेल चलाते हैं. चॉर्ल्स यूके सेंटर फॉर एस्ट्रबायोलॉजी के डायरेक्टर हैं. पढ़ाई के दौरान छात्रों को बताया जाएगा कि पृथ्वी पर जीवन किस तरह शुरू हुआ. इसके साथ ही एलियंस के बारे में भी बताया जाएगा. जैसे इस कोर्स के दौरान छात्रों को बताया जाता है कि किसी ग्रह पर जीवन की शुरुआत के लिए किन परिस्थितियों की जरूरत होती है और किस तरह से किसी ग्रह पर जीवन का पता लगाया जा सकता है. इस कोर्स को शॉर्ट टर्म का रखा गया है. इसमें स्टूडेंट्स को वीडियो के जरिए पढ़ाया जाएगा. एलिएंस के बारे में हफ्ते में दो से तीन घंटों तक पढ़ाया जाएगा.