menu-icon
India Daily

भारत का दुश्मन नहीं सबसे अच्छा दोस्त ही 2025 में दुनिया पर गिराएगा परमाणु बम! हो गया खुलासा?  

दुनिया भर में जंग का माहौल है. कब परमाणु हमला हो जाए इसका डर सभी देशों में है. इस बीच एआई (Artificial Intelligence) ने एक खतरनाक भविष्यवाणी की है. उसने बताया है कि कौन सा वो देश है जो सबसे पहले परमाणु बम गिराएगा. 

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Nuclear Attack in 2025
Courtesy: Pinteres

Nuclear Attack in 2025: 6 अगस्त 1945 की सुबह को जापान भूल नहीं सकता है. यही वो दिन है जिसका जख्म अब तक वो झेलने को मजबूर है. 08:15 बजे हिरोशिमा और नागासाकी पर पहला परमाणु हमला हुआ. अमेरिकी वायु सेना ने जब बम गिराया तो तबाही ऐसी मची कि उससे अब तक वो देश बाहर नहीं निकल पाया है. यही कारण है कि कोई भी देश नहीं चाहता है कि अब किसी भी देश पर परमाणु हमला हो. लेकिन दुनिया में मौजूदा हालात किसी बहुत बड़ी बर्बादी का संदेश दे रहे हैं. दुनिया का परमाणु हमले का खौफ अगले साल तक सच हो सकता है. भारत का सबसे ताकतवर दोस्त दुनिया पर पहला परमाणु हमला कर सकता है. नाम पर भी मुहर लग गई है.

रूस और उत्तर कोरिया दोनों ही आक्रामक रवैया अपनाए हुए हैं. उनका ये रुप लग रहा दुनिया में भारी तबाही मचाने वाली है.आलम ये है लग रहा ना जानें कब कौन सा देश परमाणु बम गिरा दे. लोग सोच ही रहे थे कि अब किसी ने नाम का भी ऐलान कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार रूस और उत्तर कोरिया ने परमाणु बम को जंग के लिए तैयार रखा है. वहीं भारत समेत कई देश इसे रोकना चाहते हैं.

जिस तरह दुनिया भर में जंग का माहौल बना हुआ है. हर वक्त जान हाशिए पर नजर आती है. इस बीच परमाणु हमले को लेकर भी खतरा बढ़ गया है. इस बीच एआई (Artificial Intelligence) ने इसे लेकर बड़ा और भयावह जवाब दिया है. एआई ने बताया है कि दुनिया पर तीसरे विश्व युद्ध का खतरा कितना है, कौन है वो पहला देश या नेता जो परमाणु हमला करेगा. एआई ने जो अनुमान लगाया उसके मुताबिक दुनिया 3 तरीके से युद्ध की तरफ जा सकती है. जिसमें सबसे ऊपर और तीनों में रूस (Russia) का नाम शामिल है. 

क्या हैं वो 3 रास्ते युद्ध के?

पहला रास्ता है कई महीनों से जारी यूक्रेन-रूस युद्ध (Ukraine Russian war. ये जंग आगे चल कर दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की ओर धकेल सकती है. दूसरे नंबर पर है उत्तर कोरिया (North Korea). इस देश के भी इसमें कूदने की संभावना है. अगर इनके बीच में कोई भी देश कुछ कहता है तो तबाही और पास आ जाएगी. यानि युद्ध और विकराल रूप ले सकती है.

भारत का दोस्त कर सकता है हमला!

इसके साथ ही अगर रूस और उत्तर कोरिया किसी और ताकतवर देश पर अटैक करता है तो दुनिया एक और भयावह युद्ध देख सकती है. एआई ने आशंका जताई है कि  रूस के राष्ट्रपति पुतिन ही वो नेता है जो कि दुनिया को परमाणु युद्ध के दलदल में फेंक सकते हैं. दूसरी ओर उत्तर कोरिया अगर किसी देश पर या उस पर कोई हमला करता है तो भी परमाणु हमला हो सकता है. 

ब्रिटेन क्या करेगा?

डेली स्टार की रिपोर्ट जेमिनी (Gemini) की ये रिपोर्ट है. जिसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संपर्क कर के इस जानकारी को साझा किया है. इससे ये अंदाजा लगेगा कि युद्ध कैसे हो सकता है. इसके साथ ही कौन होगा वो नेती जो सबसे पहले अगले साल पहला परमाणु बम फेंक सकता है. जेमिनी के दावा पर नजर डालें तो ब्रिटेन का रोल ये होगा कि वह शांति बनाए रखने, रूस पर प्रतिबंध लगाने और शायद सैन्य खुफिया जानकारी देने में मदद कर सकता है. इसके अलावा उस देश की कोई भूमिका नहीं होगी.