World Cup 2023 Akhilesh Yadav Remark: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी वर्ल्डकप मैच पर टिप्पणी कर दी है. उन्होंने कहा है कि अगर ये मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बजाए लखनऊ में कराया जाता तो आज नतीजा कुछ और ही होता. अखिलेश से पहले राहुल गांधी ने कहा था कि भारत वर्ल्डकप का मैच इसलिए हारा, क्योंकि वहां पनौती पहुंच गए थे.
जानकारी के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ये बातें सैफई में पीडीए साइकिल व पदयात्रा के समापन के मौके पर कहीं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ल्डकप में भारत की हार हुई है. अगर ये मैच गुजरात के अहमदाबाद के बजाए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होता तो भागवान विष्णु का भारतीय टीम को पूरा आशीर्वाद मिलता. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने इस स्टेडियम का नाम भी बदल दिया.
"ये 24 का चुनाव महत्वपूर्ण है। फाइटर एयरक्राफ्ट ऊपर निकल रहे हैं साइकिल वालों को सलामी देते हुए जा रहे हैं। ये कहूंगा ये मैच गुजरात में हुआ इसकी जगह लखनऊ में हुआ होता तो टीम को आशीर्वाद बहुतों का मिलता, इकाना नाम है तो भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता।"
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 21, 2023
- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष… pic.twitter.com/OsWWupcmKt
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में लगे अखिलेश यादव पूरे जोर पर हैं. उन्होंने कई स्थानों पर पीडीए की साइकिल और पदयात्रा का आयोजन कराया है. इसी क्रम में आज यानी मंगलवार को सैफई में पदयात्रा का समापन हुआ तो सपा प्रमुख ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
यह भी पढ़ेंः RAJASTHAN ELECTION: चित्तौड़गढ़ में योगी की हुंकार, बोले 'डबल इंजन की सरकार है माफियाओं का इलाज'