Women Reservation Bill: मोदी ने देश की महिलाओं को दी ताकत, कैबिनेट से पास हुआ महिला आरक्षण बिल
Women Reservation Bill: संसद के विशेष सत्र के बीच हुई मोदी कैबिनेट की अहम बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिल गई है

Women Reservation Bill: संसद के विशेष सत्र के बीच हुई मोदी कैबिनेट की अहम बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिल गई है. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पेश किया जायेगा
इस बिल को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए केंद्रीय मंत्रीमंडल ने इस बिल को मंजूरी दे दी.
यह बिल पिछले करीब 27 सालों से लंबित पड़ा हुआ था. सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट ने महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण को मंजूरी दी है.
बता दें कि मौजूदा लोकसभा में 78 महिला सांसद हैं, जो कि कुल सांसदों 543 का 15 प्रतिशत से भी कम हैं. यदि यह बिल कल लोकसभा में पास हो जाता है तो इसके बाद संसद में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़कर 33 फीसदी हो जाएगा.
लोकसभा में बिल को पास कराने में अड़चन नहीं
बता दें कि बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस भी हमेशा से इस बिल के समर्थन में रही है. इसलिए बीजेपी को लोकसभा में इस बिल को पास कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसके आसार बेहद कम हैं.
यह भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन के पार्ट केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता से किया कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का आह्वान