Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजमेंट और यूनियन के बीच जारी विवाद के कारण पिछले कुछ दिनों में बड़ी संख्या में उड़ान रद्द की गई हैं. इस कारण कई लोगों के जरूरी काम का नुकसान हुआ है. वहीं कई लोग अपनों से आखिरी मुलाकात नहीं कर पाए. ऐसी ही एक महिला हैं अमृता जिन्होंने मस्कट में भर्ती अपने पति को देखने जाने के टिकट कराई थी लेकिन उड़ान रद्द होने के कारण वो अपने पति से आखिरी मुलाकात नहीं कर पाईं.
दूसरी टिकट लेकिन उड़ान कैंसल
जब अमृता की उड़ान रद्द हो गई तो वो हवाई अड्डे पर ही धरने पर बैठ गईं. इस पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से उन्हें अगले दिन का टिकट दिया गया लेकिन वो उड़ान भी कैंसल हो गई. ऐसे में अस्पताल में भर्ती उनके पति की मौत हो गई और वो आखिरी मुलाकात के लिए नहीं पहुंच पाई.
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार अमृता के पति ओमान में रहते हैं. वहीं उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद वो ICU में भर्ती थे. परिवार को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने 8 मई को मस्कट के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की टिकट ली. जब यात्रा करने के लिए एयरपोर्ट पहुंची तो पता चला की उनकी उड़ान को रद्द कर दिया गया है. आखिर वो सफर नहीं कर पाई और सोमवार को उनके पति की मौत हो गई.
लाचार पत्नी को बेकाम दरियादिली
फ्लाइट के रद्द होने के बाद अमृता हवाई अड्डे में ही धरने पर बैठ गईं. वो एयर इंडिया एक्सप्रेस से गुहार लगाती रहीं 'उन्हें जाने दिया जाए, किसी कनेक्शन फ्लाइट की व्यवस्था ही बना दी जाए. उनके पति अस्पताल में भर्ती हैं' लेकिन कंपनी ने हाथ खड़े कर दिए. हालांकि, बाद में दरियादिली दिखाते हुए उन्हें अगले दिन की टिकट दी गई लेकिन वो उड़ान भी कैंसिल हो गई.
क्या बोली लाचार पत्नी?
अमृता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पति उन्हें और बच्चों को देखना चाहते थे. परिवार ने इसके लिए टिकट बुक की थी. इस हालात में भी एयरलाइंस ने कहा कि अगले चार दिनों की उड़ानें भरी हुई हैं और वे कुछ नहीं कर सकते. इस कारण वो अपने पति से आखिरी मुलाकात भी नहीं कर पाई.
क्यों रद्द हुई उड़ान?
बता दें पिछले सप्ताह एयर इंडिया एक्सप्रेस के कई केबिन क्रू ने एक साथ छुट्टी ले ली थी. इससे कंपनी को 8 से 10 मई के बीच 260 से अधिक उड़ानें रद्द करना पड़ा था. एयरलाइन केबिन क्रू के सदस्यों की इस छुट्टी का कारण कथित कुप्रबंधन और असंतोष बताया जा रहा है. हालांकि, बाद में समझौते के बाद कर्मचारियों ने काम पर लौटने की हामी भरी है जिससे उड़ानों को जल्द व्यवस्थित करने का बात कही जा रही है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!