menu-icon
India Daily

‘प्लीज भैय्या मत बोलो और कर दो ये काम…’, Rapido ड्राइवर ने की शर्मनाक हरकत, आपबीती सुनकर हिल जाएंगे दिल्ली-एनसीआर वाले

यह घटना रैपिडो और अन्य राइडिंग सर्विसेज की महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है. महिलाओं को इन सेवाओं का उपयोग करते समय अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और ऐसी घटनाओं को उचित अधिकारियों तक पहुंचाना चाहिए.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
नए डिजिटल उत्पीड़न के मामले ने बढ़ाई चिंता
Courtesy: Social Media

कुछ ही दिन पहले एक दिल्ली स्थित वकील ने उबर ड्राइवर द्वारा राइड के बाद अश्लील संदेश भेजने के मामले का खुलासा किया था. इस बीच अब एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने रैपिडो राइडर पर न केवल आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगाया, बल्कि अगले दिन व्हाट्सएप पर बिना अनुमति के मैसेज भेजने का भी दावा किया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की एक महिला ने Reddit पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उसने रैपिडो से एक सवारी बुक की थी, लेकिन राइड के दौरान और बाद में उसे असहज महसूस हुआ. महिला ने लिखा, “हाय सभी, मैंने कल रैपिडो से एक राइड बुक की थी. जब वह मुझे मेरी जगह पर छोड़े, तो उसने मुझे व्यक्तिगत सवाल पूछना शुरू कर दिया जब मैं उसे पैसे दे रही थी. मुझे छोटे-छोटे बातों से कोई आपत्ति नहीं है, इसलिए मैंने बातचीत शुरू की.

रैपिडो राइडर ने की आपत्तिजनक बातें

इसके बाद महिला ने कहा, “फिर इस आदमी ने कहा कुछ इस तरह से 'आप इतने युवा और सुंदर हो फिर मंगेतर क्यों नहीं?' मैंने इसे नजरअंदाज किया और घबराए हुए हंसी में 'धन्यवाद भैया' कहा, जिसपर उसने कहा 'कृपया भैया मत बोलो, और अगर हो सके तो अपने सोशल मीडिया लिंक शेयर कर दो'. मैंने झूठ बोला कि मैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती और बस वहां से चली गई.

अश्लील मैसेज और महिलाओं की सुरक्षा पर बहस

महिला ने उस व्यक्ति, जिसका नाम मोहित था, उसके भेजे गए संदेशों के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए. उसने कहा, “आज इस आदमी ने मुझे दर्जनों बार कॉल किया और मुझे ऐसे संदेश भेजे जैसे मेरी पर्सनल गोपनीयता का उल्लंघन करना ठीक हो.

जानिए सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा?

इस घटना ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ दी है. एक यूज़र ने पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हर महिला के साथ बातचीत इनके दिमाग को बॉलीवुड ने इस तरह से प्रभावित कर दिया है.” वहीं दूसरे यूज़र ने कहा, “ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. वह शायद दूसरों के साथ भी ऐसा ही कर रहा हो. अगर आपने अभी तक रिपोर्ट नहीं की है, तो कृपया रैपिडो को सूचित करें. और अगर वह फिर से कॉल करता है तो संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट करें.

एक और यूज़र ने कहा, “इसी वजह से मैंने 5 साल पहले रैपिडो बाइक का उपयोग करना बंद कर दिया था. मैं ऑटो के लिए अतिरिक्त पैसे देती हूं (ताकि हर सवारी में सुरक्षित महसूस कर सकूं), लेकिन उसके बाद कभी रैपिडो बाइक का इस्तेमाल नहीं किया. लड़कियों के लिए यह सचमुच कठिन है.”