Woman Beats UP Police Inspector: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आपके कान खड़े हो जाएंगे कि आखिर माजरा क्या है? यह वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है जिसमें एक महिला एक दरोगा को चप्पलों से पीटती नजर आ रही है. वीडियो नेशनल हाईवे (NH-9) का बताया जा रहा है. जानकारी में सामने आया है कि महिला एक ई-रिक्शा चालक थी. जब आपको पता चलेगा कि आखिर महिला ने दरोगा को क्यों पीटा तो आप हैरत में पड़ जाएंगे.
वायरल वीडियो में महिला दरोगा पर एक के बाद एक चप्पलों की बरसात करती नजर आ रही है. चप्पलों की बौछार होते देख दरोगा भी गुस्से में आ जाता है और महिला पर हाथ उठा देता है. हालांकि जब उसने देखा कि लोग रुककर वीडियो बना रहे हैं तो वह मौके से निकलना ही बेहतर समझता है.
गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस कर्मी दरोगा से ई रिक्शा चालक महिला भिड़ी आपस में जोरदार मारपीट की गई जिसमें हाथ चप्पल जूते सब चले pic.twitter.com/bmDz7BQtz5
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) October 10, 2023
कहा जा रहा है कि महिला ने अपना ई-रिक्शा हाईवे पर ही खड़ा कर दिया था. जाम लगने की संभावना को देखते हुए दरोगा ने महिला से अपना रिक्शा हटाने को कहा तो वह बहस पर उतर आई और आखिरकार उसने चप्पल से दरोगा को पीटना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में महिला कह रही है कि पुलिस ने उन्हें परेशान कर रखा है. यानी पूरा माजरा समझकर यही लग रहा है कि गलती महिला की ही थी लेकिन वह उल्टा दरोगा पर ही हावी हो गई.
यह भी पढ़ें:
'देश में डर का माहौल, 12 लाख उद्योगपतियों ने छोड़ दिया भारत...', CM केजरीवाल का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला