मुस्लिम औरतों को पैतृक संपत्ति में मिलेगा हिस्सा? मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड चलाएगा मुहिम

Muslim Women Property: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने महिलाओं को पैतृक संपत्ति में हिस्सा दिलाने को लेकर अभियान चलाएगा.

मुस्लिम औरतों को पैतृक संपत्ति में मिलेगा हिस्सा? मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड चलाएगा मुहिम
Share:

 Muslim Women Property: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने महिलाओं को पैतृक संपत्ति में हिस्सा दिलाने को लेकर अभियान चलाएगा. यह फैसला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की वर्किंग कमेटी में लिया गया. अब AIMPLB महिलाओं को पैतृक संपत्ति में हक दिलाने को लेकर जागरूक करेगा.

AIMPLB का मानना है कि शरिया कानून में बेटी को पिता की संपत्ति में से तय हिस्सा मिलने का प्रावधान है लेकिन कई मामलों में नहीं मिलता है. इसी तरह मां को बेटे की जायदाद से और विधवा को पति की जायदाद से हिस्से से वंचित कर दिया जाता है. ऐसे में AIMPLB का मानना है कि औरतों को उनकी पैतृक संपत्ति की विरासत में हिस्सा मिलना चाहिए.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की वर्किंग कमेटी में भाग लेने वालों ने समान नागरिक संहिता को लेकर बोर्ड की तरफ से की गई कोशिशों, खासकर गोलमेज बैठक विभिन्न धार्मिक और नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस की सराहना की.

बोर्ड की पहल पर लगभग 6.3 मिलियन मुसलमानों ने यूसीसी पर विधि आयोग को अपना रिएक्शन दिया और बोर्ड की विधि आयोग के साथ बैठक और चर्चा हुई. अब यह फैसला लिया गया कि बोर्ड UCC के खिलाफ अपनी कोशिश जारी रखेगा. इस बैठक में वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी पर सरकार की कार्रवाई को लेकर चिंता जताई गई.

यह भी पढ़ें: Women Reservation Bill: CM योगी ने PM मोदी को दी बधाई, बोले- 'भारत का महान लोकतंत्र सही मायने में हुआ गौरवान्वित'

इंडिया डेली लाइव की अन्य वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें या फिर हमारे यूट्यूब पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.

Published at : September 19, 2023 10:30:00 PM (IST)
Tags Muslim aimplb