Weather Update: देश के कई राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी है. मौसम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार मानसून अब अंतिम दौर में है. मौसम विभाग ने बताया कि 25 सितंबर के बाद भारत में मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है लेकिन इसी बीच अब मौसम विभाग ने 28 सितंबर तक देश के कई राज्यों के कई हिस्सों में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने आज बिहार में बारिश होने की संभावना जताई है वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप में 28 सितंबर तक भारी होने की संभावना जताई है. स्काईमेट वेदर के अनुसार पंजाब, हरियाणा, लक्षद्वीप, सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश की संभावना है. पूर्वोत्तर भारत, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और सिक्किम में आज हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Terror Attack: तहव्वुर राणा के खिलाफ चार्जशीट दायर, 26/11 मुंबई आतंकी हमले का है आरोपी
आपको बताते चलें, कल यानी 25 सितंबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के सोनपुर में 18 सेमी, गुजरात के राजपीपला में 15 सेमी, पश्चिम मध्य प्रदेश के उदयनगर में 15 सेमी, बिहार के निर्मली में 9 सेमी, तमिलनाडु के गुड़ियाथम में 12 सेमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अंडमान एंड निकोबार में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.