Weather Update: देश भर में पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. देश के कई हिस्सों में बीते दिनों तापमान में गिरावट देखने को मिली है. आज के मौसम की बात करें तो आज ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.
नीजी वेदर फोरकास्ट एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आज से अगले दो दिन तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है.
नीजी वेदर फॉरकास्ट एजेंसी स्काईमेट वेवसाइट की मानें तो आज रात से एक ताजा और अपेक्षाकृत कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. आपको बताते चलें सोमवार को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट बारिश और बर्फबारी देखने को मिली थी. इसके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा दर्ज की गई.