नई दिल्ली. Weather News : IMD ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के हर हिस्सें में पहुंच चुका है. भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और अन्य सहित कई राज्यों में अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
आईएमडी ने बताया कि उत्तरी महाराष्ट्र में 6 जुलाई तक और गुजरात में 6 से 8 जुलाई के बीच भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. केरल में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पांचवां जत्था रवाना, पहले चार दिनों में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास का चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तरी आंध्र प्रदेश तट से सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर स्थित है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकते हुए समुद्र तल से 1.5 से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है.
कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
औसत समुद्र तल पर मॉनसून ट्रफ अब गंगानगर, दिल्ली, अलीगढ़, हमीरपुर, प्रयागराज, डाल्टनगंज, बालासोर से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक जाती है. मौसम विज्ञान विभाग ने केरल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की और केरल के दो जिलों के लिए रेड अलर्ट, साथ ही 11 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की है.
हिमाचल प्रदेश में भी अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिन के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने सैलानियों से यात्रा करने के दौरान लैंडस्लाइड की आशंका के चलते सावधानी बरतने की अपील भी की है.
मुंबई में भारी बारिश की संभावना
मुबंई में कई दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मुंबई में आज भारी बारिश की संभावना जताई है. मुंबई में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- लैंडिंग के वक्त फटा स्पाइसजेट की दुबई-कोच्चि फ्लाइट का टायर, सभी यात्री सुरक्षित