menu-icon
India Daily

मौत को टक से छूकर निकल गया ये पर्यटक, गोवा नाइटक्लब में लगी आग के बाद कैसे मिला जीवनदान, खुद बताया कैसे हुआ 'चमत्कार'

यह नाइटक्लब पणजी से 25 किलोमीटर दूर आरपोरा गांव में स्थित है, यह नाइटक्लब पिछले साल ही खुला था और पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक प्रसिद्ध स्थल था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Goa nightclub fire
Courtesy: @theinformant_x

गोवा के आरपोरा स्थित नाइटक्लब में रविवार की रात लगी भीषण आग में जलकर 25 लोगों की मौत हो गई. सीएम प्रमोद सावंत ने अब इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि क्लब के मालिक और उसके मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या पर्याप्त सुरक्षा मानकों के बिना चल रहा था क्लब

मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री सावंत ने बताया कि प्रथम दृष्या ऐसा प्रतीत होता है कि नाइटक्लब जरूरी अग्नि सुरक्षा नियमों के बिना ही संचालित किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि न केवल कल्ब प्रबंधन बल्कि नियमों का उल्लंघन करने के बावजूद क्लब को संचालित करने की अनुमति देने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि पर्यटकों के पीक सीजन में ऐसी घटना का होना अत्यंत दुखद है. उन्होंने कहा कि हम इस मामले की गहराई से जांच करेंगे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि यह नाइटक्लब पणजी से 25 किलोमीटर दूर आरपोरा गांव में स्थित है, यह नाइटक्लब पिछले साल ही खुला था और पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए एक प्रसिद्ध स्थल था.

क्या बोले पीड़ित परिवार

पीड़ित परिवार इस घटना के बाद सदमे में हैं. हादसे में घायल हुए लोगों का बम्बोलिम स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज जारी है.

हादसे में अपने दोनों भतीजों को खोने वाले नारायण माथुर ने कहा, 'वे मेरे भतीजे थे और मेरे बड़े भाई के बेटे थे, दोनों मर गए. वे इस नाइटक्लब के रेस्टोरेंट में काम किया करते थे. हादसे में हमारा एक पड़ोसी भी मारा गया. हम सभी झारखंड के रहने वाले हैं.'

मरने वालों में 4 पर्यटक शामिल

पुलिस ने अब तक 25 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है जिसमें 4 टूरिस्ट और 14 स्टाफकर्मी शामिल हैं. वहीं अन्य 7 की अभी पुष्टि होना बाकी है.

हमारी किस्मत अच्छी थी

वहीं दिल्ली के रहने वाले एक पर्यटक अवनीश ने बताया कि हम बच गए क्योंकि हमारी यात्रा में देरी हुई थी. उन्होंने कहा कि हमारा कैब ड्राइवर देरी से आया था वरना हम भी वहां पहुंच जाते. हालांकि कई अन्य लोग अवनीश की तरह खुशकिस्मत नहीं रहे और उनकी मौत हो गई.

आखिर कैसे लगी आग

पुलिस और अग्निशमन विभाग लगातार यह जांचने में लगा हुआ है कि आखिर आग लगने का कारण क्या था. शुरुआती जांच में यही पता चला है कि नाइटक्लब में अग्नि सुरक्षा तंत्र ठीक से नहीं चल रहा था.